कैथल जिला जेल में कैदियाें की बीच मारपीट, दो अस्पताल में भर्ती

कैथल जिला जेल में कैदियाें की बीच मारपीट, दो अस्पताल में भर्ती
X
कैथल के जिला जेल में कैदियों(prisoners) की लड़ाई की शिकायत पर थाना शहर पुलिस (police) ने जेल के उपअधीक्षक सुरेंद्र की शिकायत पर थाना शहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कैथल के जिला जेल में बन्द कैदियों की हुई आपस में लड़ाई में दो कैदियों के गंभीर रूप से घायल होने का मामला सामने आया है। घायल कैदियों को जिला के नागरिक अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है। शहर पुलिस ने मामले में दो बंदियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। मामला जिला जेल कैथल के डीएसपी सुरेंद्र कुमार की शिकायत पर दर्ज किया गया है।

सुरेंद्र कुमार ने शहर पुलिस कैथल को दी अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि 7 सितंबर को जिला जेल में बंद पाई गांव के सुमित और सुनील ने किसी पत्ती आदि नुकीले हथियार से हमला करते हुए हरिपुरा के संजय उर्फ संजू और पयोदा गांव के सोहन उर्फ सोनू को घायल कर दिया। बाद में कैदियों की आवाज सुनकर जिला जेल के अधिकारियों में भगदड़ मच गई। दोनों कैदियों को तुरंत प्रभाव से कैथल के नागरिक अस्पताल में लाया गया। जहां पर उनका उपचार किया जा रहा है। शहर थाना के हेड कांस्टेबल बलवान सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story