हादसे की शिकार मासूम : वैन चालक सड़क क्रॉस करवा देता तो बच जाती 6 साल की मोनिका की जान

हादसे की शिकार मासूम : वैन चालक सड़क क्रॉस करवा देता तो बच जाती 6 साल की मोनिका की जान
X
  • नांगल चौधरी के एक निजी स्कूल में पढ़कर वैन से लौटी थी बच्ची, चालक ने सड़क किनारे ही छोड़ा
  • सड़क क्रॉस करते समय ट्राला ने मारी टक्कर, पहली कक्षा में पढ़ने वाली बच्ची की मौत

Narnaul : निजामपुर क्षेत्र के गांव नांगल दर्गु में दर्दनाक हादसा हो गया। सड़क क्रॉस करते वक्त छह साल की बच्ची को डम्पर ने कुचल दिया। पिता के आरोपों की माने तो स्कूल से रोजाना एक वैन बच्ची को लेकर जाती और छोड़कर जाती। हादसे के दिन वैन चालक ने बच्ची को सड़क क्रॉस करवाने की बजाय वहीं छोड़ दिया। छह साल की बच्ची अकेली सड़क क्रॉस कर रही थी, तभी डम्पर की चपेट में आ गई और उसकी मौत हो गई। इस हादसे के बाद पीड़ित पिता की शिकायत पर निजामपुर पुलिस थाना ने डम्पर चालक व नामजद वैन चालक के खिलाफ केस तो दर्ज कर लिया लेकिन यह हादसा परिवार को गहरा सदमा देकर गया। अब सवाल बड़ा यह खड़ा होता है कि इस हादसे को टाला जा सकता था अगर चालक बच्ची को सड़क क्रॉस करवा देता।

गांव नांगल दर्गु वासी सतीश ने शिकायत में बताया है कि तीन बेटी है। सबसे छोटी बेटी मोनिका की उम्र छह वर्ष है। वह नांगल चौधरी के एक निजी स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ती है। रोजाना वैन गाड़ी में बैठकर जाती है। छुट्टी होने के बाद वैन चालक की ओर से बेटी को सड़क के बीच में उतारकर चला गया। बेटी सड़क को क्रॉस कर रही थी, उस वक्त एक ट्राला आ गया और बेटी को टक्कर मार दी। इस टक्कर से बेटी की मौत होइग। ट्राला को साइड में खड़ा करके चालक फरार हो गया। वैन चालक ने लापरवाही से बेटी को सड़क के बीच में उतार दिया, जिसकी जिम्मेवारी बनती थी, वह सड़क को क्रॉस करवाएं परंतु उसने ऐसा नहीं किया। ट्राला चालक व वैन चालक वेदप्रकाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए।

यह भी पढ़ें -Ambala : कनाडा में रिश्तेदार के जेल में होने की बात कहकर लाखों की ठगी

Tags

Next Story