सोनीपत स्टेशन पर दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए स्वचालित सीढ़ियां लगाने का काम हुआ शुरू

सोनीपत स्टेशन पर दिव्यांग व बुजुर्गों के लिए स्वचालित सीढ़ियां लगाने का काम हुआ शुरू
X
सोनीपत रेलवे स्टेशन पर कई वर्षों से स्वचालित सीढ़ियों की मांग कर रहे यात्रियों को अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है।

सोनीपत। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर कई वर्षो की मांग पूरी होने जा रही है। रेलवे विभाग की तरफ से स्टेशन पर बुजुर्गो व दिव्यांगों की सुविधा के लिए स्वचालित सीढ़ियां लगाने का काम धरातल स्तर पर शुरू कर दिया है। जिसके लिए रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर जगह चिन्हित करने के बाद बैरिकेड लगाए जा रहे है। सोनीपत रेलवे स्टेशन पर कई वर्षों से स्वचालित सीढ़ियों की मांग कर रहे यात्रियों को अब राहत मिलने की उम्मीद जगी है। निर्माध की जाने वाली सीढ़ियों का नक्शा रेलवे मुख्यालय की ओर से पहले ही पास हो चुका है।

बत दें कि सोनीपत रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन का दर्जा दिया गया है। ए ग्रेड श्रेणी में शामिल हो चुके स्टेशन से रोजाना 40 हजार से लेकर 50 हजार के करीब यात्री दिल्ली व अंबाला रूट पर आवागमन करते है। ऐसे में स्टेशन पर आने वाले बुजुर्ग व दिव्यांग लोगों को एक-दूसरे प्लेटफार्म पर आवाजाही करने में सीढ़ियों का सहारा लेना पड़ रहा है। जिससे उन्हें सीढ़ियां चढ़ने में परेशानी झेलनी पड़ रही है। अब यात्रियों की सुविधा को देखते हुए रेलवे स्टेशन पर जगह चिन्हित कर ली गई है।

जिससे रेलवे स्टेशन पर पहुंचने वाले यात्रियों को सामान लेकर सीढ़ियां चढ़ने के झंझट से भी जल्द मुक्ति मिलेगी। रेलवे निर्माण विभाग ने प्लेटफॉर्म नंबर एक पर जगह का चयन करके बैरिकेड लगाने का काम शुरू कर दिया है। साथ ही चयनित जगह पर पहले से लगे स्टॉल को हटाने का काम चल रहा है। स्वचालित सीढियों के निर्माण से स्टेशन पर सफर करने के लिए आने वाले बुजुर्गों, दिव्यांग लोगों के साथ महिला यात्रियों व बच्चों को भी फायदा मिलेगा। वहीं सोनीपत रेलवे स्टेशन का कद भी बढ़ जाएगा। काफी समय से दैनिक यात्री स्वचालित सीढ़ियां लगवाने की मांग कर रहे थे। अब यात्रियों की मांग जल्द पूरी होने जा रही है।



Tags

Next Story