HBSE : 10वीं-12वीं कक्षाओं के आंतरिक मूल्याकंन अंक भरने व प्रेक्टिकल परीक्षाओं के लिए निर्देश जारी

HBSE : 10वीं-12वीं कक्षाओं के आंतरिक मूल्याकंन अंक भरने व प्रेक्टिकल परीक्षाओं के लिए निर्देश जारी
X
जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आंतरिक मूल्याकंन अंक नहीं भरते हैं तो उनसे 500 रुपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रुपये जुर्माना लेते हुए अंक ग्रेड ऑफलाइन लिए जाएंगे।

हरिभूमि न्यूज.भिवानी

हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड ( Haryana Board of School Education ) द्वारा संचालित की जाने वाली सेकेंडरी ( 10th class ) व सीनियर सेकेंडरी ( 12th class) तथा गुरूकुल, विद्यापीठ वार्षिक परीक्षा मार्च-2022 के लिए आंतरिक मूल्याकंन अंक ( internal assessment marks ) ऑनलाइन भरने के लए लिंक 10 मार्च को लाइव होगा। बोर्ड अध्यक्ष डॉ. जगबीर सिंह ने बताया कि www.bseh.org.in लिंक पर लॉगिन आईडी, पासवर्ड से लॉगिन करते हुए 10 मार्च से 21 मार्च तक ऑनलाइन भर सकते हैं।

जो विद्यालय निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आंतरिक मूल्याकंन अंक नहीं भरते हैं तो उनसे 500 रुपये प्रति परीक्षार्थी व अधिकतम 5000 रुपये जुर्माना लेते हुए अंक ग्रेड ऑफलाइन लिए जाएंगे। इसके अतिरिक्त सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी ( शैक्षिक ) तथा गुरूकुल/विद्यापीठ की प्रायोगिक परीक्षाएं ( practical exam ) भी 21 मार्च से 28 मार्च, 2022 तक सम्बन्धित विद्यालयों में संचालित करवाई जानी है। केवल सीनियर सेकेंडरी के भौतिक विज्ञान, रसायन शास्त्र व जीव विज्ञान विषयों की प्रायोगिक परीक्षा बोर्ड द्वारा बाह्य परीक्षक नियुक्त करके सम्पन्न करवाई जाएंगी।

सेकेंडरी व सीनियर सेकेंडरी तथा गुरूकुल/विद्यापीठ के शेष विषयों की प्रायोगिक परीक्षा उन्हीं विद्यालयों में नियुक्त अध्यापकों, प्राध्यापकों द्वारा ली जाएगी, जो उस विषय को विद्यालय में पढ़ा रहे हैं। सभी विषयों की प्रायोगिक परीक्षाओं के निरीक्षण के लिए ऑब्जर्वर की नियुक्ति बोर्ड द्वारा की जाएगी। प्रायोगिक परीक्षा के लिए नियुक्त बाह्य परीक्षकों व ऑब्जर्वर को डयूटी बारे सूचना एसएमएस व सम्बन्धित विद्यालयों की स्कूल लॉगिन पर भेजी जाएगी। सभी विद्यालय मुखिया प्रायोगिक परीक्षा के अंक ऑनलाइन भरने व ग्रुप फोटो अपलोड करने हेतु बोर्ड की अधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।

Tags

Next Story