हरियाणा : 17 दिसंबर को सभी अधिकारियों व कर्मचारियों को ऑफिस में रहना होगा मौजूद, देखें क्या हैं आदेश

हरियाणा सरकार ने राज्य के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 17 दिसंबर से आरंभ होने वाले 'हरियाणा विधानसभा अधिवेशन' के मद्देनजर कार्यालय में उपस्थित रहें व दौरे पर न जाएं।
हरियाणा सरकार ने राज्य के अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए हैं कि वे आगामी 17 दिसंबर 2021 से आरंभ होने वाले 'हरियाणा विधानसभा अधिवेशन' के मद्देनजर कार्यालय में उपस्थित रहें व दौरे पर न जाएं। #Haryana #DIPRHaryana
— DPR Haryana (@DiprHaryana) December 8, 2021
प्रवक्ता ने बताया कि मुख्य सचिव की ओर से प्रदेश सरकार के सभी प्रशासकीय सचिवों, विभागाध्यक्षों, बोर्ड व निगम के प्रबंध निदेशकों को निर्देश दिए गए हैं कि 17 दिसंबर से 'हरियाणा विधानसभा अधिवेशन' शुरू होगा, जिसकी तैयारी के लिए तथा अधिवेशन के दौरान कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए कार्यालयों के अधिकारी व कर्मचारियों की उपस्थिति सुनिचित की जाए।
उन्होंने कहा कि कोई भी अधिकारी व कर्मचारी बिना सक्षम प्राधिकारी की पूर्व स्वीकृति के अवकाश पर न जाए और यदि अवकाश स्वीकृत करना अति आवश्यक हो तो केवल अपरिहार्य कारणों के दृष्टिगत ही स्वीकृत किया जाए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS