Solar Water Pump : सोलर वॉटर पंप का आवेदन करने वालों के लिए निर्देश जारी, करना होगा यह काम

Solar Water Pump : सोलर वॉटर पंप का आवेदन करने वालों के लिए निर्देश जारी, करना होगा यह काम
X
कुछ लाथार्थियों द्वारा बैंक खाते में कैश/आरटीजीएस/एनईएफटी चालान माध्यम राशि जमा करवाने के बाद चालान दोबारा सरल र्पोटल पर अपलोड नहीं किया गया। ऐसे सभी लाभार्थी अपना चालान सरल पोर्टल पर अपलोड करें।

रोहतक के अतिरिक्त उपायुक्त महेंद्रपाल ने बताया कि हरियाणा सरकार द्वारा क्रियान्वित की जा रही पीएम कुसुम सोलर वॉटर पम्पिंग स्कीम ( solar water pump yojana ) के अन्तर्गत गत 27 व 28 दिसम्बर 2021 को नवीन एवं नवीकरणीय उर्जा विभाग से 75 प्रतिशत अनुदान पर सोलर वॉटर पंप सिस्टम लगवाने के लिए सरल पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन किए गए हैं।

इन लाभार्थियों में से कुछ लाथार्थियों द्वारा बैंक खाते में कैश/आरटीजीएस/एनईएफटी चालान माध्यम राशि जमा करवाने के बाद चालान दोबारा सरल र्पोटल पर अपलोड नहीं किया गया। ऐसे सभी लाभार्थी अपना चालान सरल पोर्टल पर अपलोड करें। इसके अतिरिक्त जिन लाभार्थियों द्वारा राशि भुगतान कर दिया गया है, लेकिन भुगतान सत्यापन न होने/ तकनीकी त्रुटि/ डुप्लिकेट वर्चुअल खाते के खिलाफ भुगतान होने वाले सभी दस्तावेज जैसे आवेदन की प्रति, चालान कटौती रसीद, जमीन की फर्द, परिवार पहचान पत्र आदि 21 जनवरी 2022 तक जमा करवाएं।

कितना अनुदान मिलेगा

3 एचपी डीसी सरफेस जिसकी कुल कीमत 1 लाख 80 हजार 299 रुपये है, सरकार द्वारा उसका अनुदान 1 लाख 35 हजार 224 है, जिसमें किसान को केवल 45 हजार 75 रुपये ही जमा करवाने होंगे। इसी प्रकार 3 एचपी डीसी सबमर्सिबल जिसकी कुल कीमत 1 लाख 86 हजार 632 रुपये है, सरकार द्वारा उसका अनुदान 1 लाख 39 हजार 974 है, जिसमें किसान को केवल 46 हजार 658 रुपये ही जमा करवाने होंगे। 3 एचपी एसी सबमर्सिबल जिसकी कुल कीमत 1 लाख 81 हजार 511 रुपये है, सरकार द्वारा उसका अनुदान 1 लाख 36 हजार 133 है, जिसमें किसान को केवल 45 हजार 378 रुपये ही जमा करवाने होंगे। पांच एचपी डीसी सरफेस व एसी सबमर्सिबल की जिसकी कुल कीमत 2 लाख 58 हजार 326 रुपये है, सरकार द्वारा उसका अनुदान 1 लाख 93 हजार 745 है, जिसमें किसान को केवल 64 हजार 581 रुपये ही जमा करवाने होंगे। पांच एचपी डीसी सबमर्सिबल जिसकी कुल कीमत 2 लाख 58 हजार 895 रुपये है, सरकार द्वारा

7.5 एचपी डीसी सरफेस जिसकी कुल कीमत 3 लाख 67 हजार 574 रुपये है, सरकार द्वारा उसका अनुदान 2 लाख 75 हजार 680 है, जिसमें किसान को केवल 91 हजार 894 रुपये ही जमा करवाने होंगे। इसी प्रकार 7.5 एचपी एसी सबमर्सिबल जिसकी कुल कीमत 3 लाख 69 हजार 850 रुपये है, सरकार द्वारा उसका अनुदान 2 लाख 77 हजार 388 है, जिसमें किसान को केवल 92 हजार 462 रुपये ही जमा करवाने होंगे। 7.5 एचपी डीसी सबमर्सिबल जिसकी कुल कीमत 3 लाख 68 हजार 29 रुपये है, सरकार द्वारा उसका अनुदान 2 लाख 76 हजार 22 है, जिसमें किसान को केवल 92 हजार 7 रुपये ही जमा करवाने होंगे। 10 एचपी डीसी सरफेस जिसकी कुल कीमत 4 लाख 62 हजार 28 रुपये है, सरकार द्वारा उसका अनुदान 3 लाख 46 हजार 521 है, जिसमें किसान को केवल 1 लाख 15 हजार 507 रुपये ही जमा करवाने होंगे। दस एचपी एसी व डीसी सबमर्सिबल जिसकी कुल कीमत 4 लाख 54 हजार 62 रुपये है, सरकार द्वारा उसका अनुदान 3 लाख 40 हजार 547 है, जिसमें किसान को केवल 1 लाख 13 हजार 515 रुपये ही जमा करवाने होंगे।

Tags

Next Story