DGP हरियाणा के निर्देश : महिलाओं की गरिमा व आत्म सम्मान की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता

DGP हरियाणा के निर्देश : महिलाओं की गरिमा व आत्म सम्मान की रक्षा करना हमारी प्राथमिकता
X
  • 112 की टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों की समीक्षा करते हुए दिए निर्देश
  • महिला कर्मचारियों के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले लोगों से निपटेगी पुलिस

Haryana : हरियाणा पुलिस द्वारा संचालित की जा रही हेल्पलाइन हरियाणा 112 पर तैनात महिलाकर्मी से अपमानजनक भाषा में बात करने वाले लोग सतर्क हो जाए, क्योंकि ऐसा करना उन्हें सलाखों के पीछे पहुंचा सकता है। ऐसे लोगों से हरियाणा पुलिस सख़्ती से निपट रही है और नियमानुसार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बैठक के दौरान 112 की टीम को निर्देश जारी किए।

बैठक में हरियाणा 112 पर तैनात महिला कर्मचारी के साथ अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वाले लोगों से निपटने को लेकर विचार विमर्श किया गया। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि महिलाओं को सम्मानपूर्ण व सुरक्षित वातावरण देना हमारी प्राथमिकताओं में से एक है। महिला पुलिसकर्मियों से इस प्रकार का व्यवहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही होगी। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाले लोगों के फोन पर पहले वार्निंग मैसेज भेजा जाता है और 24 घंटे के लिए उसकी कॉल ब्लॉक कर दी जाती है। इसके अलावा, संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए इमरजेंसी रिस्पांस व्हीकल पर इसकी सूचना दी जाती है जिसके बाद व्यक्ति की लोकेशन ट्रैक करते हुए उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाती है।

उन्होंने कहा कि इस संबंध में हाल ही में लाडवा पुलिस थाने, कुरुक्षेत्र में एक एफआईआर दर्ज की गई है और आगे भी ऐसा करने वालों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है। पुलिस द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के परिणाम स्वरूप हरियाणा पुलिस के पास प्राप्त होने वाले इस प्रकार के फोन का ग्राफ दिन प्रतिदिन कम होता जा रहा है। आंकड़े सांझा करते हुए बताया कि जून 2023 में इस प्रकार के 6135 फोन प्राप्त हुए थे जो नवंबर 2023 में घटकर 2794 तक पहुंच गए। यदि दिसंबर माह की बात की जाए तो 12 दिसंबर तक हरियाणा 112 को इस प्रकार की 807 कॉल प्राप्त हुई है जिनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। उन्होंने महिला सुरक्षा को लेकर शुरू किए गए ट्रिप मॉनिटरिंग सिस्टम के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि महिलाएं व्हाट्सएप नंबर के माध्यम से भी स्वयं को हरियाणा 112 पर रजिस्टर कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें - Fatehabad : पद छोड़ने से पहले बार प्रधान चैम्बरों का करवाना चाहते थे उद्घाटन, विरोध में वकीलों ने दिया धरना

Tags

Next Story