जींद : 30 नवंबर से पहले शहर की सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने के निर्देश

जींद :  30 नवंबर से पहले शहर की सड़कों पर सफेद पट्टी लगाने के निर्देश
X
लघु सचिवालय में रोड सेफ्टी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीसी डा. मनोज कुमार ने की। डीसी डा. मनोज कुमार ने निर्देश दिए की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की अधिकारी पालना करें।

जींद जिला की सभी मुख्य सड़कों के बीच सफेद पट्टी लगाने का काम तुरंत प्रभाव से करवाया जाएगा ताकि आने वाले धूंध के मौसम में वाहन चालकाें को रास्ता देखने में आसानी हो सके। भिवानी रोड पर एनएच से कागसर सड़क पर भी सफेद पट्टी लगा कर मार्ग दुरूस्त किया जाएगा। आगामी 30 नवंबर तक सभी सड़कों के दोनाें ओर चार-चार फिट रास्ते की सफाई करवाई जाएगी, झाडियां की कंटाई व छंटाई होगी। सड़क पर गड्ढों को भरा जाएगा ताकि वाहनाें के आवागमन पर कोई अवरोधक पैदा न हो।लघु सचिवालय में रोड सेफ्टी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डीसी डा. मनोज कुमार ने की। डीसी डा. मनोज कुमार ने निर्देश दिए की बैठक में दिए गए दिशा-निर्देशों की अधिकारी पालना करें।

गांव खरकरामजी से पिल्लूखेड़ा सड़क को अवरोध मुक्त करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए। उन्होंने विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि गांव ईक्कस गांव में सड़क पर चिन्हित किए गए स्थान पर नाला बनाया जाए अन्यथा उचित कार्रवाई अमल में लाई जा सकती है।

सफीदों रोड तथा गोहाना रोड होगा ठीक

उपायुक्त ने एनएच विभाग के अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जींद से रोहतक रोड पर जुलाना बाईपास, किनाना के पास उपरगामी पुल, सोनीपत रोड पर पिंडारा गांव के रेलवे पुल,नरवाना रोड पर राधा स्वामी सतसंग भवन के पास, शुगर मिल के गेट नंबर तीन के पास वाले स्थान व चिन्हित किए गए अन्य स्थानाेंं को दुरूस्त करें। शहर के अंदर सफीदों रोड तथा गोहाना रोड को भी दुरूस्त करने, शहर की सड़कों के बीच मैन हॉल के ढक्कनांे को नए लगाने या मरम्मत करवाई जाए।

स्वास्थ्य विभाग चालकों की आंख जांच के लिए लगाए कैंप

उपायुक्त ने आरटीए को निर्देश दिए कि समय-समय पर लोगों को यातायात के नियमों के प्रति जागरूक भी करें। उन्होने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि वाहन चालकों की आखों का चैकअप करने के लिए समय-समय पर बस स्टेंड, ट्रक यूनियन व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हेल्थ चैकअप के शिविर लगाएं।

यातायात नियमों की उल्लंघना करने वालों के करें चालान

पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारनिया ने अधिकारियाें को निर्देश दिए कि सभी अधिकारी अच्छे दृष्टिकोण, तकनीकी व क्षमता का सदुपयोग करें। रोड सेफ्टी के कार्य को दुरूस्त करने में गंभीरता से करें। उन्होंने पुलिस विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यातायात नियमों की उल्लंघना जैसे, वाहन को ओवर स्पीड में चलाना, बाइक पर बिना हेल्मेट के सवारी करना, ओवरलोडिंग वाहन चलाने समेत उनका चालान करना सुनिश्चित करें। उन्हाेंने आमजन से अपील की कि वे वाहन चलाते समय यातायात नियमों की पालना करें। नियमों की पालना करने से जिला में होने वाली दुर्घटनाओं पर अंकुश लगेगा और किसी को भी जान-माल की हानि नहीं पहुंचेगी।

अधिकारी अपने कार्य के प्रति सजग रहें : डीसी

डीसी डा. मनोज कुमार ने कहा कि अधिकारी अपने कार्य के प्रति सजग रहें, डयूटी को औपचारिकता न समझ कर विभागीय कार्य को अपना लक्ष्य समझकर उसको समयावधी में पूरा करना सुनिश्चित करें।

Tags

Next Story