National Flag का अपमान : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में फहराया उल्टा तिरंगा

- सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही उल्टे तिरंगे की फोटो
- जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की उठने लगी आवाज
Hansi : राष्ट्रीय ध्वज के सामने जहां पूरा देश नतमस्तक होता है, वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गांव गढ़ी के राजकीय कन्या वरिष्ठ विद्यालय में एक समारोह के दौरान उल्टा तिरंगा फहरा दिया गया, जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। सोशल मीडिया पर उल्टा तिरंगा फहराए जाने का मामला खूब वायरल हो रहा है। लोग अब इस मामले में संबंधित जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई करने की मांग करने लगे है।
मामला हिसार जिले के हांसी ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गढ़ी गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय का बताया जा रहा है। जिनके कंधों पर बच्चों का भविष्य बनाने की जिम्मेदारी होती है, अगर वही उल्टा तिरंगा फहराकर राष्ट्रीय ध्वज का अपमान करेंगे तो बच्चों को क्या शिक्षा देंगे। गढ़ी गांव के राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में समाजसेवी और शिक्षकों ने मिलकर उल्टा झंडा फहराया है, इसके लिए कार्यक्रम के आयोजक व झंडा वंदन करने वाले लोग, सभी जिम्मेदार है। सोशल मीडिया पर अब यह फोटो जमकर वायरल हो रहा है और इसे राष्ट्रीय ध्वज का अपमान बताया जा रहा है। फोटो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोगों में नाराजगी देखने को मिल रही है। किसी ने कहा कि समाजसेवी और शिक्षकों की मौजूदगी में भारत के राष्ट्रीय ध्वज को स्कूल के ग्राउंड में उल्टा फहरा देना देशद्रोह की श्रेणी में आता है।
किसी ने कहा कि ये गलती नहीं, जानबूझकर किया गया कृत्य हो सकता है। लोगों ने कहा कि मामले में संबंधित अधिकारियों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए, ताकि भविष्य में तिरंगा फहराने से पूर्व तिरंगा फहराने वाले यह सुनिश्चित कर लें कि तिरंगा सही तरीके से लगाया गया है या नहीं। वहीं इस मामले में जब स्कूल प्रिंसिपल नरेश सैनी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि यह गलती से हो गया था। लेकिन उन्होंने पता लगते ही कुछ ही मिनटों में झंडे को सीधा कर दिया था। स्कूल स्टाफ की तिरंगे का अपमान करने की मंशा नहीं थी और ना ही यह किसी ने जानबूझकर किया है, यह सब गलती से हुआ था। पता लगने पर तिरंगे को सीधा करवा दिया गया था।
यह भी पढ़ें - दोस्त-दोस्त ना रहा...पहले गाड़ी चलाने की जिद की, फिर तेज चलाकर पेड़ में ठोकी
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS