उत्तर प्रदेश के लिए इंटर स्टेट बसें शीघ्र शुरू होंगी

उत्तर प्रदेश के लिए इंटर स्टेट बसें शीघ्र शुरू होंगी
X
जींद डिपो की तरफ से उत्तर प्रदेश के मथुरा और मुरादाबाद के लिए बसें चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। दरअसल जींद डिपो से इन दोनों शहरों के लिए बसें चलाने की डिमांड काफी समय से थी। काफी संख्या में प्रवासी कामगारों का आना- जाना इन शहरों से होता रहता है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

जींद डिपो द्वारा लगातार अपनी सेवाओं में विस्तार किया जा रहा है। इसी के तहत अगर सब कुछ ठीक रहा तो उत्तर प्रदेश के लिए इंटर स्टेट बसें शुरू की जा सकती हैं। इसे लेकर परिवहन विभाग के मुख्यालय ने जींद डिपो से दो इंटर स्टेट रूटों पर बसें चलाने का प्रपोजल मांगा था जिसके जवाब में जींद डिपो ने उत्तर प्रदेश के मथुरा और मुरादाबाद के लिए बसें चलाने का प्रस्ताव भेजा है। इन बसों के चलने से प्रवासी कामगारों को सुविधा मिलेगी।

जींद डिपो की तरफ से उत्तर प्रदेश के मथुरा और मुरादाबाद के लिए बसें चलाने का प्रस्ताव भेजा गया है। दरअसल जींद डिपो से इन दोनों शहरों के लिए बसें चलाने की डिमांड काफी समय से थी। काफी संख्या में प्रवासी कामगारों का आना.जाना इन शहरों से होता रहता है। अगर सीधे बस सुविधा जींद से इन दोनों शहरों के लिए शुरू हो जाए तो प्रवासी कामगारों को काफी सुविधा मिलेगी। लंबे रूट के यात्री मिलने से डिपो को भी काफी फायदा होगा।

सोमवार को परिवहन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव के साथ सभी डिपो महाप्रबंधकों की बैठक प्रस्तावित है। इसे लेकर सभी डिपो से इंटर स्टेट रूटों पर बसें चलाने को लेकर प्रस्ताव मांगे गए थे। बैठक में इन प्रस्तावों को लेकर भी चर्चा होगी।

टीएम ने किया डीआई ब्रांच का औचक निरीक्षण

जींद डिपो के ट्रैफिक मैनेजर योगेंद्र आसरी ने डिपो की ड्यूटी सेक्शन ब्रांच का औचक निरीक्षण किया। जिसमें सभी कर्मचारी ड्यूटी पर मिले। किलोमीटर स्कीम की बसों के रजिस्टर को भी टीएम ने चेक किया। टीएम योगेंद्र आसरी ने बताया कि दो बसों का प्रस्ताव भेजा गया है। मुख्यालय से अनुमति के बाद इन दोनों बसों को शुरू कर दिया जाएगा। दरअसल शिकायत मिली थी कि शनिवार और रविवार को ड्यूटी सेक्शन से कुछ कर्मचारी नदारद रहते हैं। इसे लेकर यह औचक निरीक्षण किया गया है।

Tags

Next Story