vaccination : 12 से 14 वर्ष के बच्चों को कोविड वैक्सीन लगावाने में रूचि नहीं दिखा रहे अभिभावक

हरिभूमि न्यूज. जींद
जिले में आठ दिन पहले 12 से 14 वर्ष के बच्चों को वैक्सीन लगाने का अभियान शुरू हो चुका हैं लेकिन अभिभावक बच्चों को वैक्सीन लगवाने में रुचि नहीं ले रहे हैं। अब तक 1884 बच्चों को ही कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाई है। अभियान की शुरुआत में स्वास्थ्य विभाग ने सभी स्कूलों मे कैंप लगाने का प्लान तैयार किया था लेकिन अधिकतर स्कूलों में वार्षिक परीक्षा हो चुकी है और छुट्टियां चल रही है। स्कूलों में विद्यार्थी नहीं आने के कारण कैंप भी नहीं लगा पा रहा है। जहां पर विभाग ने बच्चों को वैक्सीन लगाने के लिए बूथ बनाए हैं वहां पर भी बच्चे वैक्सीन लगवाने के लिए आगे नहीं आ रहे हैं। इसलिए विभाग को आस है कि नए सत्र में स्कूल खुलने के बाद इस आयु वर्ग के बच्चों का अभियान तेजी पकड़ पाएगा।
हालांकि पहले भी वैक्सीनेशन के मामले में जींद जिला काफी पीछे चला हुआ है और अब तक मुख्यालय से मिले लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाया है। विभाग के रिकार्ड के अनुसार अब तक 91.1 प्रतिशत लोगों को पहली डोज व 67.3 प्रतिशत लोग दोनों डोज लगवा चुके हैं। मुख्यालय से जिले को नौ लाख 95,610 लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य दिया गया है लेकिन अब तक नौ लाख छह हजार 702 लोगों ने पहली डोज लगवाई है। जबकि छह लाख 70,428 लोगों ने दूसरी डोज लगवाई है। जबकि 15 से 18 आयु वर्ग में 62 हजार 32 किशोरों ने वैक्सीन लगवाई है।
वहीं जिले में कोरोना के तीन सक्रिय केस हैं। पिछले चार दिन से जिले में कोरोना का कोई नया केस सामने नहीं आया है। जिले में अब तक 24 हजार 349 कोरोना के केस मिल चुके हैं। इसमें से 23,795 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। जबकि 551 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डा. नवनीत ने बताया कि लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। स्कूलों में कैंप लगाकर वैक्सीन लगवाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS