कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में हुई इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेंटर की स्थापना

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में हुई इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेंटर की स्थापना
X
इस कमेटी के अध्यक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तीन वरिष्ठ प्रोफेसर इसके सदस्य होंगे जिनमें डीन एकेडमिक अफेयर, डीन रिसर्च एंड डेवेलेपमेंट शामिल हैं।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र

कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय(Kurukshetra University) के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा के निर्देशानुसार शिक्षा की गुणवत्ता के लिए कुवि के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय में इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेंटर की स्थापना की गई है।

दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रोफेसर तेजेंद्र शर्मा ने बताया कि इस कमेटी का गठन आगामी 2 वर्षों के लिए किया गया है। उन्हांने बताया कि इस कमेटी के अध्यक्ष कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सोमनाथ सचदेवा होंगे। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के तीन वरिष्ठ प्रोफेसर इसके सदस्य होंगे जिनमें डीन एकेडमिक अफेयर, डीन रिसर्च एंड डेवेलेपमेंट शामिल हैं।

दूरवर्ती शिक्षा विभाग के ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग तथा ऑनलाइन मोड के लिए डीडीई की एसोसिएट प्रोफेसर संगीत सेठी, डीडीई की असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ. पोन्मेनी व डीडीई की असिस्टैंट प्रोफेसर डॉ. कुशविन्दर कौर को सदस्य बनाया गया है। ओपन एवं डिस्टेंस लर्निंग तथा ऑनलाइन मोड के लिए दो बाहरी विशेषज्ञ जिनमें जीजेयू हिसार से पूर्व निदेशक प्रोफेसर एमसी गर्ग व पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला के दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के हेड प्रो. सतनाम सिंह संधू को सदस्य बनाया गया है।

उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. संजीव शर्मा, विश्वविद्यालय के वित्तीय सलाहकार प्रो. अनिल मित्तल, वित्त अधिकारी डॉ. हरजीत सिंह व परीक्षा नियंत्रक-2 डॉ. अंकेश्वर प्रकाश को भी सदस्य बनाया गया है। इंटरनल क्वालिटी एश्योरेंस सेंटर सदस्य सचिव दूरवर्ती शिक्षा निदेशालय के निदेशक प्रो. तेजेन्द्र शर्मा होंगे व कुवि की अंग्रेजी विभाग की डॉ. गीतिका संधू को विशेष रूप से सदस्य बनाया गया है।

Tags

Next Story