अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 : 28 नवंबर को होगा गीता मैराथन का आयोजन

अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 : 28 नवंबर को होगा गीता मैराथन का आयोजन
X
युवा वर्ग खासकर खिलाड़ियों को साथ लेकर चलने के लिए गीता मैराथन करने का निर्णय लिया गया है। इस मैराथन को सफल बनाने व अधिक से अधिक खिलाडि़यों को शामिल करने की जिम्मेवारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को सौंपी गई है।

हरिभूमि न्यूज : कुरुक्षेत्र

अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 (International Gita Mahotsav-2021) में युवा वर्ग खासकर खिलाड़ियों को साथ लेकर चलने के लिए गीता मैराथन करने का निर्णय लिया गया है। इस महोत्सव में गीता मैराथन 28 नवंबर होगी। इस मैराथन को सफल बनाने व अधिक से अधिक खिलाड़ियों को शामिल करने की जिम्मेदारी जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को सौंपी गई है।

उपायुक्त मुकुल कुमार ने बातचीत करते हुए कहा कि अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 का आयोजन 2 दिसंबर से 19 दिसंबर तक किया जा रहा है। इस महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज पिछले कई वर्षो से युवाओं की भागीदारी के साथ किया जा रहा है। इसके लिए कई सालों से मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष भी अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 को लेकर 28 नवंबर को गीता मैराथन होगी। इस साल सरकार की तरफ से आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर आजादी के अमृत महोत्सव के रुप में मनाया जा रहा है। इसलिए इस मैराथन को आजादी के अमृत महोत्सव को समर्पित किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि अतंरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 के नोडल अधिकारी विजय दहिया के आदेशानुसार गीता मैराथन का आयोजन किया जाएगा। इस मैराथन में महिला व पुुरुष वर्ग को शामिल किया जाएगा। इस मैराथन के लिए सभी प्रंबध जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग को करने होंगे। इस प्रतियोगिता के लिए ट्रैफिक व्यवस्था तथा रुट चिहिन्त करने का कार्य पुलिस अधीक्षक द्वारा कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के सहयोग से किया जाएगा। इस प्रतियोगिता की रुपरेखा खेल विभाग तैयार करेगा।

Tags

Next Story