अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव : आधुनिक मूर्ति शिल्पकला से सजेगा ब्रह्मसरोवर का तट

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव-2021 में ब्रह्मसरोवर का पावन तट आधुनिक मूर्ति शिल्पकला से सजेगा। इस मूर्ति शिल्पकला की थीम महाभारत, पवित्र ग्रंथ गीता और आजादी का अमृत महोत्सव होगा।
इस आधुनिक मूर्ति शिल्पकला को करने का जिम्मा हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग को सौंपा गया है। इस विभाग की तरफ से सांस्कृतिक अधिकारी एवं प्रसिद्घ मूर्ति शिल्पकार ह्दय कौशल सहित 21 युवा कलाकार आधुनिक मूर्ति शिल्पकला का कार्य करेंगे।
अहम पहलू यह है कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में 9 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में ही शिल्पकारों द्वारा मूर्तियां तैयार की जाएंगी। उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पहली बार आधुनिक मूर्ति शिल्पकला को जोड़ा जा रहा है। इस योजना के अनुसार ब्रहमसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग के पावन तट पर महाभारत, पवित्र ग्रंथ गीता और आजादी का अमृत महोत्सव को लेकर आधुनिक मूर्ति शिल्पकला का कार्य किया जाना है। इस कार्य को हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभााग की तरफ से किया जाएगा। इस कार्य के लिए हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की निदेशक प्रतिमा चौधरी से बारीकी से संबंधित अधिकारियों की बातचीत तय हो चुकी है और इस आधुनिक मूर्ति शिल्पकला की योजना को अमलीजामा पहनाने का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके लिए 21 शिल्पकारों की ड्यूटी लगाई गई है। यह कलाकार प्रदेश के युवा कलाकार है और सभी शिल्पकार 9 दिसंबर से लेकर 14 दिसंबर तक ब्रह्मसरोवर पुरुषोतमपुरा बाग में ही निर्धारित थीम पर ही पत्थर को तराशकर मूर्तियां बनाने का काम करेंगे।
उन्होंने कहा कि पुरुषोतमपुरा बाग पर 21 कलाकारों द्वारा बनाई जाने वाली 21 आधुनिक मूर्ति शिल्पकला हमेशा-हमेशा के लिए कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की संपत्ति होगी और इन सभी मूर्तियों को भगवान श्रीकृष्ण और अर्जुन रथ के निकट सजाया जाएगा। यह आधुनिक मूर्ति शिल्पकला ना केवल लुप्त हो रही शिल्पकला को जीवंत करने का अनोखा प्रयास होगी, अपितु इस शिल्पकला को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मंच के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर एक पहचान भी मिलेगी। इस शिल्पकला से युवा कलाकारों को भी एक मंच मिलेगा और आधुनिक मूर्ति शिल्पकला देश-विदेश से आने वाले पर्यटकों का आकर्षण का केन्द्र भी बनेगी।
हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के अधिकारी एवं शिल्पकार ह्दय कौशल का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के मंच पर पहली बार मूर्ति शिल्पकला को एक बड़ा मंच दिया गया है। यह कार्य विभाग की निदेशक प्रतिमा चौधरी के मार्गदर्शन में किया जाएगा और दिन-रात कार्य करके 21 मूर्तियों को तैयार किया जाएगा।
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव से पहले शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए अधिकारी उतरे फील्ड में
अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2021 के शुरू होने से पहले शहर को स्वच्छ और सुदंर बनाने के लिए आला प्रशासन के अधिकारी भी फील्ड में उतर गए है। इस शहर को स्वच्छ बनाने के लिए डीएमसी भारत भूषण गोगिया और एसडीएम नरेन्द्र मलिक ने पिपली से लेकर थर्ड गेट तक निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने नगर परिषद, हुड्डा, केडीबी, मार्केटिंग बोर्ड, लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्र को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए आदेश भी दिए है। उपायुक्त मुकुल कुमार के आदेशानुसार बुधवार को देर सायं डीएमसी भारत भूषण गोगिया और एसडीएम नरेन्द्र मलिक ने पिपली गीता द्वार का सबसे पहले औचक निरीक्षण किया। इन अधिकारियों ने पिपली गीता द्वार के साथ-साथ आस-पास के क्षेत्र में सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इसके बाद अधिकारियों ने सिंधी स्वीट हाउस के सामने, नया बस स्टैंड, रेड लाइट एरिया, सेक्टर 13 मार्केट, हनुमान मंदिर के पीछे, रेलवे ओवरब्रिज, छठी पातशाही गुरुद्वारा के सामने, सुभाष मंडी, रेलवे रोड, सब्जी मंडी, अनाजमंडी आदि का दौरा किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS