अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 19 नवंबर से, गीता रन से होगा कार्यक्रमों का आगाज, पढ़ें पूरा शेड‍्यूल

अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव 19 नवंबर से, गीता रन से होगा कार्यक्रमों का आगाज, पढ़ें पूरा शेड‍्यूल
X
इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक रहेंगे और 4 दिसंबर को दीपदान के साथ मुख्य कार्यक्रमों का समापन होगा। हालांकि सरस और शिल्प मेला 6 दिसंबर तक जारी रहेगा।

कुरुक्षेत्र । अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 का आयोजन 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक कुरुक्षेत्र ब्रह्मसरोवर के तट पर किया जाएगा। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक रहेंगे और 4 दिसंबर को दीपदान के साथ मुख्य कार्यक्रमों का समापन होगा। हालांकि सरस और शिल्प मेला 6 दिसंबर तक जारी रहेगा। इस महोत्सव को लेकर 48 कोस के 75 तीर्थों पर भी कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। अहम पहलू यह है कि 19 नवंबर से पहले अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों का आगाज गीता रन के साथ होगा।

इस गीता रन में हजारों खिलाड़ी दौड़ लगाएंगे और आकर्षक इनाम प्रशासन की तरफ से प्रदान किए जाएंगे। उपायुक्त शांतनु शर्मा ने कहा कि कोरोना महामारी के बाद अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2022 का आयोजन भव्य तरीके से किया जाएगा। इस महोत्सव में 19 नवंबर से लेकर 6 दिसंबर तक सरस और शिल्प मेले का आयोजन होगा। इस शिल्प मेले में देश और प्रदेश के शिल्पकार पहुंचेंगे। इन शिल्पकारों की सूची एनजेडसीसी और डीआरडीए की तरफ से तैयार की जा रही है ताकि अच्छे से अच्छे शिल्पकारों को महोत्सव में आमंत्रित किया जा सके। इस महोत्सव के मुख्य कार्यक्रम 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक होंगे। इस समय अवधि के दौरान गीता पूजन, गीता यज्ञ, अंतर्राष्ट्रीय गीता सेमिनार, गीता पाठ, वैश्विक गीता पाठ, संत सम्मेलन, 48 कोस के 75 तीर्थों पर गीता महोत्सव को लेकर धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

13 नवंबर को होगा गीता रन का आयोजन

सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की तरफ से प्रदेश के विभिन्न विभागों की योजनाओं और विकास को लेकर हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य प्रदर्शनी का आयोजन पुरुषोत्तमपुरा बाग में किया जाएगा। इस प्रदर्शनी के साथ ही कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की तरफ से 48 कोस के तीर्थों पर आधारित प्रदर्शनी, हरियाणा पैवेलियन का मंच भी सजाया जाएगा, इस हरियाणा पैवेलियन में हरियाणा की संस्कृति को सहजता से देखा जा सकेगा और इसके मंच पर हरियाणा के लोक कलाकार अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देंगे। उन्होंने कहा कि इन तमाम कार्यक्रमों से पहले संभावित 13 नवंबर को गीता रन का आयोजन होगा। इस गीता रन में जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम विभाग की तरफ से हजारों खिलाड़ी भाग लेंगे।

इसके साथ ही एनआईसी विभाग की तरफ से ऑनलाइन क्विज प्रतियोगिता का आयोजन होगा। इस क्विज प्रतियोगिता में ऑनलाइन प्रणाली से देश-विदेश का कोई भी नागरिक भाग ले सकेगा। केडीबी के मानद सचिव मदन मोहन छाबड़ा ने गीता महोत्सव के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए कनाडा, इंग्लैंड और मॉरिशस में मनाए गए गीता महोत्सव के ऐतिहासिक क्षणों को सबके समक्ष रखा। केडीबी के सीईओ चंद्रकांत कटारिया ने बैठक का संचालन करते हुए महोत्सव को लेकर गठित की गई कमेटियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया।



Tags

Next Story