International Gita Mahotsav : 48 कोस के 75 तीर्थों पर भी गीता महोत्सव को लेकर होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम

कुरुक्षेत्र 48 कोस की परिधि के अंतर्गत आने वाले 75 तीर्थों पर भी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव-2022 को लेकर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा। इन तीर्थों पर हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम इस वर्ष 19 नवंबर से लेकर 4 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे।
कुरुक्षेत्र के उपायुक्त शांतनु शर्मा ने केडीबी के अधिकारियों को 48 कोस तीर्थों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम करने के निर्देश देते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र 48 कोस के अंतर्गत करनाल, कैथल, जींद, कुरुक्षेत्र और पानीपत के 75 तीर्थों को शामिल किया गया है। इन सभी तीर्थों को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों के साथ जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है। इन तीर्थो पर जहां हरियाणा कला एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से लोकल कलाकारों के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी, वहीं तीर्थ कमेटी या फिर ग्रामीणों के साथ मिलकर तीर्थ स्थल पर हवन यज्ञ, धार्मिक कार्यक्रम के साथ-साथ अन्य कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि कला एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से टीमों की सूची उपलब्ध करवाई जाएगी और केडीबी की तरफ से 19 नवंबर से 4 दिसंबर तक 75 तीर्थों पर होने वाले कार्यक्रमों का एक शैडयूल तैयार किया जाएगा। इस शैडयूल को सभी संबंधित जिलों के उपायुक्तों के साथ सांझा किया जाएगा ताकि संबंधित जिले के अधिकारी अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रमों को सफल बना सके। उपायुक्त ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव का आयेाजन 19 नवंबर से 6 दिसंबर तक किया जाएगा। इस समय अवधि में क्राफ्ट और सरस मेला लगाया जाएगा और मुख्य कार्यक्रम 29 नवंबर से 4 दिसंबर तक आयोजित किए जाएंगे। इन तीर्थो पर कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी कर दिए गए है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS