International Gita Mahotsav : फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री 20 दिसंबर को देंगी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति

International Gita Mahotsav : फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री 20 दिसंबर को देंगी अपनी बेहतरीन प्रस्तुति
X
  • अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में आज शुरू होंगे मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रम
  • महाभारत में कृष्ण की भूमिका निभाने वाले नितिश भारद्वाज 23 को देंगे प्रस्तुति

Kurukshetra : बॉलीवुड की प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री भाग्यश्री अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 में 20 दिसंबर को कला एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से अपनी बेहतरीन प्रस्तुति देंगी। इस फिल्म अभिनेत्री के साथ-साथ महाभारत सीरियल में कृष्ण की भूमिका अदा करने वाले प्रसिद्ध कलाकार नितिश भारद्वाज 23 दिसंबर को अपनी यादगार प्रस्तुति देकर पर्यटकों का मन मोहने का काम करेंगे। अहम पहलु यह है कि अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव 2023 के मुख्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज 17 दिसंबर से ब्रह्मसरोवर पुरुषोत्तमपुरा बाग में होने जा रहा है। इन सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए केडीबी की तरफ से मुख्य मंच को सजा दिया गया है।

कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड के मानद सचिव उपेन्द्र सिंघल ने बताया कि 17 दिसंबर को सायं 6 बजे से पुरुषोत्तमपुरा बाग में सायं कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आगाज होगा। इस सांस्कृतिक कार्यक्रमों में पहले दिन एनजेडसीसी की तरफ से दिल्ली श्रीराम भारतीय कला केंद्र का डांस ड्रामा की प्रस्तुति होगी। इसके बाद 18 दिसंबर को कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग की तरफ से प्रसिद्ध कलाकार सुमित्रा गुहा और वीना मेहता द्वारा डांस ड्रामा, 19 दिसंबर को एनजैडसीसी की तरफ से मोरा लाला ग्रुप द्वारा कबीर गायन और विधि शर्मा द्वारा भजनों की प्रस्तुति दी जाएगी, 20 दिसंबर को प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री और उनके ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 21 दिसंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय और कला एवं सांस्कृतिक विभाग की तरफ से महावीर गुड्डू और गजेन्द्र फौगाट नाईट का आयोजन होगा।

उन्होंने बताया कि 22 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पार्टनर स्टेट असम के ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति होगी। 23 दिसंबर को प्रसिद्ध कलाकार फिल्म अभिनेता महाभारत में श्रीकृष्ण की भूमिका अदा करने वाले नितीश भारद्वाज अपनी प्रस्तुति देंगे। इस महोत्सव में एनजेडसीसी की तरफ से नलनी व कमलनी द्वारा मीरा पर डांस ड्रामा और तृप्ति शाक्य द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पुरुषोत्तमपुरा बाग में ही मुख्य मंच पर दोपहर के समय 2 बजे से लेकर 4 बजे तक कलाकार कशिश मित्तल द्वारा सेमि क्लासिकल म्यूजिक की प्रस्तुति होगी, 19 दिसंबर को खाटू श्याम समिति द्वारा भजन प्रस्तुति, 20 दिसंबर को रंजु प्रसाद ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। 21 दिसंबर को आर्ट ऑफ लिविंग, 22 दिसंबर को पुरुषोत्तमपुरा बाग ब्रह्मसरोवर पर संत सम्मेलन होगा, 24 दिसंबर को दोपहर के समय देव सक्सेना द्वारा मीरा डांस ड्रामा की प्रस्तुति होगी।

यह भी पढ़ें - योगेश कुमार गोयल का लेख : आधी आबादी की सुरक्षा का सवाल

Tags

Next Story