International Gita Mahotsav : पुलिस के 1800 महिला एवं पुलिस जवान संभल रहे महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था

International Gita Mahotsav : पुलिस के 1800 महिला एवं पुलिस जवान संभल रहे महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था
X
महोत्सव में आने वाले पर्यटकों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है । वर्दी के अलावा सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ब्रह्मसरोवर और आस-पास के क्षेत्र में कमांडो दस्ते द्वारा गस्त की जा रही ।

कुरुक्षेत्र। अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव (International Gita Mahotsav) में विभिन्न जिलों व जिला पुलिस के करीब 1800 महिला एवं पुलिस जवान गीता महोत्सव की सुरक्षा व्यवस्था को दिन व रात की शिफ्टों में संभाल रहें हैं। महोत्सव में आने वाले पर्यटकों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जा रही है । वर्दी के अलावा सादे कपड़ो में भी पुलिस कर्मचारियों को तैनात किया गया है। ब्रह्मसरोवर और आस-पास के क्षेत्र में कमांडो दस्ते द्वारा गस्त की जा रही । दिन-रात ड्यूटी पर तैनात पुलिस के जवान ब्रह्मसरोवर पर होने वाली हर गतिविधियों पर नजर रखे हुए है।

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में पुलिस द्वारा सेवा, सुरक्षा और सहयोग के सलोगन को चरित्तार्थ करते हुए सुरक्षा के साथ-साथ आमजन को जागरुक भी किया जा रहा। पुलिस द्वारा ब्रह्मसरोवर के एरिया में किसी भी आपातकालीन स्थिति में पुलिस की सहायता हेतू, महिला सहायता हेतू, किसी भी पर्यटक के बिछड़ने पर सहायता हेतू पुलिस सम्पर्क सहायता नम्बरों बारे व सुरक्षा के प्रति जागरुक किया जा रहा है। इसके साथ-साथ गीता महोत्सव में आई महिलायों और बच्चों को पुलिस जागरूक कर रही हैं ।


पुलिस प्रवक्ता नरेश सागवाल ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र सिंह भोरिया के मार्ग-निर्देश में पुलिस द्वारा महोत्सव में आ, अभिभावकों को बच्चों की सुरक्षा के लिए प्रेरित किया जा रहा है । पुलिस द्वारा अपील की जा रही है कि अभिभावक अपने छोटे बच्चों की जेब में अपना नाम, पता व मोबाइल नम्बर एक पर्ची पर लिखकर उनकी जेब में डाल दें। कई बार घूमते-घूमते छोटे बच्चे अपने अभिभावकों से बिछड़ जाते हैं और उन छोटे बच्चों को अपना नाम पता व मोबाइल नम्बर आदि जानकारी मालूम नहीं होता। जिस कारण अभिभावकों के साथ-साथ प्रशासन को भी बच्चों को ढूंढने में बड़ी मशक्कत पड़ती है । उस स्थिति में अभिभावक भी काफी परेशान हो जाते थे। जिस स्थिति से निपटने के लिए अभिभावक अपने छोटे बच्चों की जेब में अपना नाम, पता व मोबाइल नम्बर एक पर्ची पर लिखकर डाल दें ताकि इस तरह की अवस्था से निपटने में आसानी रहे।

अन्तर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव आस्था और संस्कृति का मिला-जुला स्वरुप है इस महोत्सव को सफल बनाना व सुरक्षित सम्पन्न करवाना पुलिस व सामाज की सांझी जिम्मेदारी है। आओ इस सांझी जिम्मेवारी का निर्वहन करते हुए इस आयोजन को सफल बनाने में अपना योगदान दें। पुलिस आमजन से सहयोग की आशा रखती है।

Tags

Next Story