पेरिस की तर्ज पर हरियाणा में यहां बन रही इंटरनेशनल मार्केट, फल-सब्जी, मछली और डेयरी उत्पादकों को होगा फायदा

हरियाणा के सोनीपत जिले के गन्नौर शहर में फ्रांस के पेरिस शहर की इंटरनेशनल रूंगिस हॉलसेल मार्केट की तर्ज पर अंतर्राष्ट्रीय बागवानी मार्केट का निर्माण किया जा रहा है। हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने बताया कि हरियाणा सरकार पेरिस की रूंगिस मार्केट की तर्ज पर 540 एकड़ क्षेत्र में राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के निकट गन्नौर में भारतीय अंतर्राष्ट्रीय बागवानी बाजार ( आईआईएचएम ) विकसित कर रही है। उन्होंने बताया कि आईआईएचएम गन्नौर भारतीय परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कुछ आवश्यकताओं एवं सुविधाओं पर आधारित रूंगिस बाजार की तर्ज पर होगा। यह बाजार ताजा फल, सब्जियां, मछली एवं डेयरी उत्पादकों के लिए होगा तथा दिल्ली सहित एनसीआर में रहने वाली 55 मिलियन आबादी की आवश्यकताओं को पूरा करेगा। कृषि मंत्री ने कहा कि गन्नौर मार्केट को स्थापित करने के लिए हरियाणा सरकार तेजी से आगे बढ़ रही है और 2024 के अंत तक इसे संचालित करने का लक्ष्य रखा गया है।
फ्रांस के दौरे पर हैं कृषि मंत्री
किसानों के लिए खुदरा और थोक मार्केट में आधुनिक स्तर का बुनियादी ढांचा प्रणाली, परिचालन, तौर-तरीके और सहयोग तंत्र को समझने के लिए कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री जय प्रकाश दलाल, एसीएस डॉ सुमिता मिश्रा और प्रतिनिधिमंडल के अन्य सदस्यों ने पेरिस की इंटरनेशनल रूंगिस हॉलसेल मार्केट का दौरा किया। मंत्री दलाल प्रतिनिधि मंडल के साथ फ्रांस के दौरे पर हैं। प्रतिनिधि मंडल ने सेमारिस इंटरनेशनल के अध्यक्ष एवं सीईओ स्टीफन लियानी, रूंगिस इंटरनेशनल मार्केट के निदेशक एवं प्रभारी श्री एम्ब्रोइज़ के साथ हरियाणा के गन्नौर में अंतर्राष्ट्रीय बाजार विकसित करने के संबंधों पर बैठक की। इन कम्पनियों का सार्वजनिक और निजी क्षेत्र में बड़ा स्वामित्व है और 40 से अधिक देशों के थोक एवं खुदरा बाजारों के विकास में भरपूर सहयोग प्रदान करती हैं। कृषि मंत्री ने इंटरनेशनल मार्केट के पदाधिकारियों से हरियाणा में किसान सहयोग प्रणाली विकसित करने और बाजार के सफल संचालन के बारे में अपनी इच्छा व्यक्त की।
कृषि मंत्री ने कहा कि फल, सब्जी, डेयरी उत्पाद आदि विभिन्न खाद्य वस्तुओं के वितरण के लिए गन्नौर मार्केट को ग्रीन ट्रांजिट हब के रूप में विकसित करने और इसे थोक बाजार से जोड़कर व्यापारियों के खुदरा संचालन पर शुरुआत करने पर बल दिया। कृषि मंत्री ने वर्ल्ड यूनियन ऑफ़ होलसेल मार्केट्स के अध्यक्ष को हरियाणा की गन्नौर मार्केट का दौरा करने के लिए आमंत्रित किया और आईआईएचएम, गनौर मार्केट की सफलता और भविष्य में सहयोग के तौर-तरीकों पर विस्तार से चर्चा की।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS