सड़क हादसे में अंतरराष्ट्रीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग खिलाड़ी दिनेश गर्ग की मौत

हरिभूमि न्यूज : लोहारू
राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 709ई पर ढाणी टोडा गांव के पास सड़क हादसे में स्ट्रेंथ लिफ्टिंग के अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दिनेश गर्ग की मौत हो गई। दिनेश कुमार अपने पिता तेजपाल गर्ग के साथ बुलेरो में सवार होकर हिसार जा रहे थे तभी हादसे का शिकार हो गए।
खिलाड़ी दिनेश कुमार लोहारू स्पोर्टस क्लब जिम का सदस्य था और स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई मेडल जीत चुका है। दिनेश गर्ग की मौत स्पोर्टस क्लब जिम के सदस्यों में शोक की लहर दौड़ गइ। बता दें कि दिनेश कुमार ने वर्ष 2019 में उदयपुर में आयोजित नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक रजत और कांस्य पदक जीता था।
वहीं वर्ष 2020 में थाईलैंड में आयोजित वल्र्ड स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप में 83 किलोग्राम भार वर्ग में एक स्वर्ण पदक, 2021 में पश्चिम बंगाल में आयोजित नेशनल स्ट्रेंथ लिफ्टिंग की मास्टर कैटेगरी में स्वर्ण पदक अपने नाम किया था। इसके अलाव दिनेश गर्ग हरियाणा स्टेल पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS