मॉडल संस्कृति स्कूलों में मिलेगी इंटरनेट व वाईफाई की सुविधा

मॉडल संस्कृति स्कूलों में मिलेगी इंटरनेट व वाईफाई की सुविधा
X
शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी मॉडल संस्कृति स्कूलों में पत्र क्रमांक 39/31-2020 एसीडी(1) भेजकर नेट कनेक्शन लिए जाने के निर्देश दिए है।

हरिभूमि न्यूज,भिवानी

शिक्षा विभाग ने सीबीएसई से जुड़े प्रदेश के 134 स्कूलों में नेट की सुविधा देने का फैसला लिया है। अब प्रदेश के 134 संस्कृति मॉडल स्कूलों में नेट व वाईफाई की सुविधा मिलेगी। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं स्कूल में कितनी क्षमता का नेट लगवाना होगा,लेकिन स्कूल मुखियाओं को अतिशीघ्र नेट कनेक्शन लगवाने के निर्देश दिए है। ताकि इन स्कूलों में एससीईआरटी या एनसीईआरटी से आने वाली ऑन लाइन क्लासों के दौरान बच्चों को बेहतरीन तालिम दी जा सके। शिक्षा विभाग ने इस बारे में प्रदेश के सभी मॉडल संस्कृति स्कूलों में दिशा.निर्देश भेजे गए है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी मॉडल संस्कृति स्कूलों में पत्र क्रमांक 39/31-2020 एसीडी(1) भेजकर नेट कनेक्शन लिए जाने के निर्देश दिए है। भेजे निर्देशों में कहा गया है कि इसके लिए अलग से कोई बजट जारी नहीं किया गया। अगर इस कार्य में राशि खर्चनी पड़े तो वे बच्चों से ली गई फीस में से राशि खर्च कर सकते है। जितनी राशि खर्च की जाए। उस राशि का बिल बनवाकर विभाग में भेजा जाए। इस मामले में किसी तरह की कोई ढिलाई व अनियमितता बर्दाश्त नहीं होगी।

क्यो लिया फैसला

सूत्र बताते है कि शिक्षा विभाग ने शिक्षा में गुणवता लाने तथा बच्चों को ऑनलाइन पढ़ाने के लिए इस तरह की सुविधा देने का निर्णय लिया है। चूंकि उक्त स्कूलों में पहली कक्षा से लेकर 12 वीं कक्षा तक के बच्चों की ऑनलाइन क्लासे आती है। जिन क्लासों में शामिल होने के लिए नेट की जरूरत होती है। अभी तक किसी भी स्कूल में नेट की सुविधा नहीं है। खासकर संस्कृति मॉडल स्कूलों में नेट की बेहद खास जरूरत है। पहली क्लास से लेकर 12 वीं कक्षा तक के बच्चों की एनसीईआरटी व एससीईआरटी की ऑनलाइन क्लासें आ रही है। जो कि नेट होने पर ही बच्चों को ऑनलाइन क्लासों में शामिल किया जा सकता है। उल्लेखनीय है कि विगत में शिक्षा विभाग ने प्रदेश के 134 स्कूलों को सीबीएसई के तहत चलाने के फैसला लिया था। जिसके चलते अब इन स्कूलों में इंटरनेट की सुविधा दी गई है।

Tags

Next Story