Jind : अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड, एटीएम कार्ड का क्लाेन बनाकर लोगों के उड़ाते थे पैसे, चार अरेस्ट

Jind : अंतरराज्यीय गैंग का भंडाफोड, एटीएम कार्ड का क्लाेन बनाकर लोगों के उड़ाते थे पैसे, चार अरेस्ट
X
गिरोह हरियाणा में ही नहीं बल्कि दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में भी काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है। गिरोह ने जींद में 50 वारदातों को स्वीकार किया है, जबकि गिरोह का सरगना समेत कुछ अन्य सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। वहीं पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से स्वैप व क्लोन मशीन के अलावा 60 हजार रुपये की नकदी को बरामद किया है।

हरिभूमि न्यूज : जींद

शहर थाना सफीदों पुलिस ने एटीएम कार्ड (ATM card) का क्लोन बनाकर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह(Interstate Gang) का भंडाफोड कर गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गिरोह हरियाणा (Haryana) में ही नहीं बल्कि दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में भी काफी वारदातों को अंजाम दे चुका है। गिरोह ने जींद में 50 वारदातों को स्वीकार किया है, जबकि गिरोह का सरगना समेत कुछ अन्य सदस्य अभी भी पुलिस की पकड़ से बाहर है। जिनकी धर पकड़ के लिए तीन टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं।

जिला पुलिस तथा बैंक उपभोक्ताओं के खातों से लाखों रुपये धोखाधड़ी कर निकालने के मामले में शहर थाना सफीदों पुलिस ने गांव कुंगड़ भिवानी निवासी सोनू, हांसी निवासी अमृत उर्फ मोनू, गांव पेटवाड़ निवासी जोनी तथा नई दिल्ली निवासी अजय को गिरफ्तार किया है। पुलिस पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि उन्होंने जींद जिले में 50 से ज्यादा वारदातों को अंजाम दिया हुआ है। गिरोह जींद के अलावा भिवानी, फतेहाबाद, हिसार, सोनीपत, सतनाली जुई समेत कुछ अन्य स्थानों पर वारदातों को अंजाम दिया है। गिरोह के सदस्य हरियाणा के अलावा दिल्ली, पंजाब, उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। पुलिस ने गिरोह के सदस्यों से स्वैप व क्लोन मशीन के अलावा 60 हजार रुपये की नकदी को बरामद किया है। पुलिस ने गिरोह के सरगना समेत कुछ अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए तीन पुलिस टीमों का गठन किया है। जो फरार चल रहे अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है।

दो-तीन मिलकर करते थे लोगों से धोखाधड़ी

पकड़े गए गिरोह के सदस्यों ने बताया कि वे उन एटीएम मशीनों पर उपभोक्ताओं को निशाना बनाते थे, जिसमें एटीएम कार्ड मशीन के अंदर जाता था। वारदात के दौरान दो-तीन सदस्य मौजूद रहते थे जो बातों में उलझाकर उसका एटीएम कार्ड लेकर अपने पास मौजूद मशीन से स्वैप कर लेते थे। जिसके बाद वे एटीएम का क्लोन तैयार कर उपभोक्ता के खाते से राशि को निकाल लेते थे। धोखाधड़ी की इस कार्रवाई में उन्हें महज कुछ सैकेंड लगती थी। जिसके बारे में उपभोक्ता को पता भी नहीं चलता था।

आरोपितों से स्वैप मशीन, क्लोन मशीन व 60 हजार रुपये की नगदी बरामद

डीएसपी साधुराम ने बताया कि एटीएम का क्लोन तैयार कर लोगों के साथ लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने वाले अंतरराज्यीय गिरोह के चार लोगों को गिरफ्तार किया है। जिसके साथ ही जींद जिले की लगभग 50 गुत्थी सुलझ गई हैं। आरोपितों से स्वैप मशीन, क्लोन मशीन व 60 हजार रुपये की नगदी बरामद हुई है। गिरोह के अन्य सदस्यों की धर पकड़ के लिए तीन टीमों का गठन किया गया है। जो आरोपितों की धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है। जल्द ही अन्य आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।




Tags

Next Story