तेल चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का पदार्फाश, 5 आरोपित गिरफ्तार

तेल चोरी के अंतरराज्यीय गिरोह का पदार्फाश, 5 आरोपित गिरफ्तार
X
आरोपियों से चोरी किया गया 65 लीटर डीजल, 4 लाख 10 हजार रुपये की नकदी, एक ट्रैक्टर, 5500 लीटर का एक सेफ्टी टैंक, 4 मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग की गई बलेरो गाडी, वारदात में प्रयोग की गई ड्रील मशीन, वेल्डिंग मशीन, 2 कस्सी, खुरपी बरामद की गई।

हरिभूमि न्यूज. कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। जिला पुलिस की टीम ने पाइप लाइन से तेल चोरी करने के अन्तर्राज्य गिरोह का पदार्फाश करते हुए 5 आरोपियों स्वर्ण सिंह पुत्र रणजीत सिंह वासी गुरु नानक विहार चन्द्र विहार नई दिल्ली,आबिद पुत्र सतार वासी गांव मण्डोला थाना टोनिका सिटी जिला गाजियाबाद यूपी हाल किरायेदार शेखपुरा खेकडा जिला बागपत उतर प्रदेश, नफीस पुत्र यासीन अली वासी डा.फरमान वाली गली अशोक विहार कालोनी थाना टोनिका सिटी लोनी गाजियाबाद उतर प्रदेश, राशीद खान पुत्र कासीम खान वासी अखाडा वाला 30 फुटा रोड, अशोक विहार कालोनी गाजियाबाद उतर प्रदेश, सोमपाल पुत्र दरयाब सिंह वासी गांव जगदीशपुर टांडा थाना राई जिला सोनीपत हाल पटेल नगर थाना गन्नौर जिला सोनीपत को गिरफ्तार किया है।

पुलिस को दी शिकायत में आदित्य सहायक प्रंबन्धक आईओसील, एनआरपीएल, अंबाला ने बताया कि इंडियन आयल कापोर्रेशन लिमिटेड आईओसील की पानीपत रिफाइनरी से एक भूमिगत तेल पाइपलाइन कुरुक्षेत्र, अंबाला से होते हुए जालंधर तक जा रही है जिसमें उच्च दाब पर पेट्रोलियम पदार्थों का प्रवाह होता है। यह पाइपलाइन थाना शाहबाद मारकंडा के जागीर विहार कालोनी से होकर निकलती है जहां पर चोरों ने सेंधमारी की है। पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र भौरिया ने बताया कि आरोपियों से चोरी किया गया 65 लीटर डीजल, 4 लाख 10 हजार रुपये की नकदी, एक ट्रैक्टर, 5500 लीटर का एक सेफ्टी टैंक, 4 मोबाइल फोन, वारदात में प्रयोग की गई बलेरो गाडी, वारदात में प्रयोग की गई ड्रील मशीन, वेल्डिंग मशीन, 2 कस्सी, खुरपी बरामद की गई।

मुख्य आरोपी के खिलाफ दर्ज है आधा दर्जन मामले

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले के मुख्य आरोपी स्वर्ण सिंह पुत्र रणजीत सिंह वासी गुरु नानक विहार चन्द्र विहार नई दिल्ली के खिलाफ राजस्थान, हरियाणा व पंजाब में तेल चोरी के करीब आधा दर्जन मामलें दर्ज है। आरोपी स्वर्ण सिंह थाना सदर थानेसर में वर्ष 2015 में दर्ज तेल चोरी के मामले में कोर्ट से पीओ घोषित किया हुआ है। आरोपी स्वर्ण सिंह पर एडीजीपी अंबाला मंडल अंबाला द्वारा 5 हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था।

इस तरह से देते थे वारदात को अंजाम

पुलिस की पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी घटना को अंजाम देने से पहले पाइपलाइन के नजदीक किसी मकान या प्लाट को खरीद कर उसके उपर मकान या कमरा बना लेते। उसके बाद आरोपी उस मकान से पाइपलाईन तक जमीन के नीचे से सुरंग बनाकर पाइप डाल देते। तेल की मेन पाइप में पहले वेल्डिंग मशीन से वाल्व लगाते उसके बाद पाइप में ड्रील मशीन से छेदकरके उसे अपनी पाइप से जोड देते और इस प्रकार अपने मकान या कमरा में उस पाइप में टूंटी लगाकर डीजल चोरी करते थे।

Tags

Next Story