अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं वाहन चोरी के कई मामले

अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरफ्तार, हरियाणा व उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं वाहन चोरी के कई मामले
X
आरोपित के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर। जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल ने अंतरराज्यीय वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपित के कब्जे से पुलिस ने चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद कर ली हैं। जबकि अन्य के बारे में पूछताछ की जा रही है। आरोपित के खिलाफ हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया है।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिला पुलिस की एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल को सूचना मिली थी कि बिलासपुर के पंचमुखी हनुमान मंदिर के नजदीक एक युवक मोटरसाइकिल पर संदिग्ध हालत में घूम रहा है। सूचना मिलते ही एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश राणा ने उप निरीक्षक सुखविंद्र सिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर मौके पर जांच के लिए भेजी। जांच टीम ने दबिश देकर आरोपित युवक को पकड़ लिया और उसे मोटरसाइकिल के दस्तावेज दिखाने के बारे में कहा। जिस पर आरोपित ने पहले तो आनाकानी करनी शुरू कर दी। मगर जब जांच टीम ने थोड़ी सख्ती बरती तो उसने मोटरसाइकिल चोरी की होना स्वीकार कर लिया। पुलिस ने तुरंत आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उससे चोरी की मोटरसाइकिल बरामद कर ली। पूछताछ में आरोपित की पहचान बिलासपुर निवासी अनिल कुमार के रुप में हुई। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश कर रिमांड पर ले लिया।

आरोपित से बरामद हुई चोरी की पांच मोटरसाइकिलें

मामले की जांच कर रहे एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल के प्रभारी इंस्पेक्टर रमेश राणा ने बताया कि आरोपित से पूछताछ के दौरान चोरी की पांच मोटरसाइकिलें बरामद हो चुकी हैं। अन्य के बारे में पूछताछ जारी है। उन्होंने बताया कि जांच में पता चला है कि आरोपित के खिलाफ इससे पहले हरियाणा व उत्तर प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर वाहन चोरी के कई मामले दर्ज हैं। जो न्यायालय में विचाराधीन हैं।

Tags

Next Story