अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, हरियाणा और राजस्थान से चुराए गए 8 मोटरसाइकिल बरामद

हरिभूमि न्यूज : फतेहाबाद
वाहन चोरों की धरपकड़ को लेकर गठित एंटी व्हीकल थेफ्ट सैल फतेहाबाद पुलिस की टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश कर एक युवक को गिरफ्तार किया है। युवक की पहचान अभिषेक उर्फ मान निवासी गीता कालोनी, टोहाना के रूप में हुई है। डीएसपी डॉ. कविता ने बताया कि उक्त युवक से प्राथमिक पूछताछ के आधार पर पुलिस ने युवक द्वारा हिसार, हांसी और राजस्थान से चोरी किए 8 मोटरसाइकिलों को भूना में कुलां रोड पर बंद पड़ी शुगर मिल के पास एक कमरे से बरामद किया है।
युवक इन मोटरसाइकिलों को आसपास के एरिया में बेचने की फिराक में था। आरोपी को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा जाएगा। पूछताछ में उसने अपने एक साथी सूर्य निवासी हिसार का नाम भी बताया है जोकि इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास शुरू कर दिए हैं और जल्द ही उसे भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
डीएसपी डॉ. कविता ने बताया कि एंटी व्हीकल थेफ्ट सेल फतेहाबाद पुलिस की टीम इंचार्ज रिछपाल सुरतिया के नेतृत्व में गश्त कर रही थी तो उसे सूचना मिली कि बंद पड़ी भूना शुगर मिल के पास एक कमरे में काफी मोटरसाइकिल खड़े है। वहां खड़ा युवक इन मोटरसाइकिलों को बेचने की फिराक में है। इस पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर मौके से उक्त युवक को काबू कर कमरे की जांच की तो वहां से बिना नंबर प्लेट के 8 चोरीशुदा मोटरसाइकिल बरामद हुए। अभिषेक ने बताया कि चोरी के बाद वे मोटरसाइकिलों को अपने पास नहीं रखते थे ताकि पकड़े जाने से बचा जा सके। इसलिए इन्होंने चोरी के मोटरसाइकिल को भूना में सुनसान इलाके में छिपाकर रखा हुआ था।
अभिषेक और सूर्य दोनों इन मोटरसाइकिलों को बेचने वाले थे लेकिन सूर्य के आने से पहले ही पुलिस ने छापेमारी कर अभिषेक को पकड़ लिया जबकि सूर्य की तलाश जारी है। डीएसपी ने बताया कि पूछताछ में अभिषेक ने बताया कि उसने सूर्य के साथ मिलकर एक मोटरसाइकिल को दो-अढ़ाई महीने पहले हिसार के सरकारी कॉलेज में लगे ट्रेड फेयर से जबकि एक मोटरसाइकिल को 7 महीने पहले पुष्पा काम्पलैक्स हिसार से चोरी किया था। बाकी बरामद किए गए 6 मोटरसाइकिल सूर्य ने उसे दिए थे जोकि हांसी, हिसार और राजस्थान से चोरी किए गए थे। डीएसपी ने इस कामयाबी पर एंटी व्हीकल थेफ्ट टीम को बधाई दी और कहा कि वाहन चोरों को फतेहाबाद पुलिस द्वारा किसी कीमत पर नहीं बख्शा जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS