अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा : कई राज्यों से 100 कार कर चुके चोरी, इंजन व चेसिस नंबर बदल और फर्जी RC तैयार कर बेच देते थे

पानीपत। पानीपत पुलिस की सीआईए-थ्री ने अंतर्राज्यीय वाहन चोर गिरोह पकड़ा है। पुलिस ने गिरोह के पास से चोरी की गई पांच कार, लेपटॉप, प्रिंटर, फर्जी आधार काड्र, फर्जी नंबर प्लेट बनाने की डाई मशीन, फर्में, कार चोरी करने में सहायक उपकरण बरामद किए हैं। आरोपित चोरी की गई कारों के इंजन व चेसिस नंबर बदल कर फर्जी आरसी बना कर ग्राहकों को बेच कर मोटी राशि कमाते थे।
सीआईए थ्री प्रभारी इंस्पेक्टर अनिल छिल्लर ने बताया कि गश्त के दौरान वाहनों की जांच में बरेजा कार सवार परवेज निवासी गंगा तीसिंग जिला मुजफ्फरनगर नगर यूपी को हिरासत में लिया और कार व कागजातों की जांच की। जांच में पता चला कि परवेज के पास जो कार है उसे उसके साथी मनोज नेहरा ने दिल्ली के मुखर्जी नगर से चोरी किया था। पुलिस ने परवेज को कोर्ट में पेश कर आठ दिन के रिमांड पर लिया और कार चोरी करने वाले गिरोह के सरगना मनोज नेहरा निवासी गांधी कालोनी, मुजफ्फरनगर, अफजाल निवासी कैली दौराला जिला मेरठ, यूपी हाल निवासी दिल्ली विभिन्न स्थानों से कार चोरी करते थे, वहीं अमित चांदना व अमित निवासी सहारनपुर यूपी चोरी किए वाहनों की नंबर प्लेट तैयार करवाकर उसको देता है।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपितों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से चोरी की गई चार कार आदि सामान बरामद किया गया। वहीं आरोपित ओएलएक्स पर अपलोड कारों की नंबर प्लेट देख उक्त गाड़ियों के ऑनलाइन इंजन व चेसिस नंबर सर्च कर चोरीशुदा कारों पर उन्हीं इंजन व चेसिस नंबर को लगा फर्जी आरसी तैयार कर बेचते थे। वहीं आरोपित अभी तक विभिन्न राज्यों से 100 के करीब गाड़ियां चोरी कर चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS