सोनीपत : स्टेडियम में प्रतिबंधित दवाओं के रैपर मिलने की होगी जांच, खेल मंत्री ने दिए आदेश

हरिभूमि न्यूज : सोनीपत
सोनीपत में सेक्टर 4 के राजीव गांधी खेल परिसर में प्रतिबंधित दवाओं के रैपर मिलने के मामले में खेलमंत्री संदीप सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं। खेल मंत्री गुरुवार को साई सैंटर में एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंंचे थे। इसी दौरान उन्होंने सेक्टर 4 के स्टेडियम में फैली अव्यवस्था व प्रतिबंधित दवाओं के रैपर मिलने पर संज्ञान लेते हुए नाडा ( नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ) से जांच करवाने की बात कही है। खेल मंत्री ने इससे पहले स्टेडियम में नियुक्त 4 प्रशिक्षकों से भी रिपोर्ट मांगी है।
बता दें कि बुधवार को जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी शर्मिला राठी ने सुबह के समय सैक्टर-4 स्थित राजीव गांधी खेल परिसर का औचक निरीक्षण किया था। इस दौरान काफी अव्यवस्थाएं मिली थी। इतना ही नहीं इस दौरान प्रतिबंधित दवाओं के रैपर व खाली इंजेक्शन भी मैदान में मिले थे। इस मामले में शर्मिला राठी ने जांच की थी तो पता चला था कि कुछ युवा यहां इन दवाओं का सेवन करते हैं। दूसरी ओर गुरुवार को प्रदेश के खेल मंत्री संदीप सिंह साई सैंटर में एक बैठक में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे।
इसी दौरान उनसे जब स्टेडियम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने स्पष्ट किया उन्होंने इस मामले में संज्ञान ले लिया है। इसीलिए इस मामले की नाडा ( नेशनल एंटी डोपिंग एजेंसी ) से जांच करवाई जाएगी। उन्होंने पूरे मामले में स्टेडियम में अभ्यास करवाने वाले सभी प्रशिक्षकों से रिपोर्ट मांगी हैं। उन्होंने कहा कि प्राथमिक तौर पर प्रशिक्षकों ने साफ कहा है कि उनके खिलाड़ी यहां इस तरह की दवाओं का प्रयोग नहीं करते। ऐसे में आशंका है कि सेना की भर्ती के लिए अभ्यास के लिए स्टेडियम में आने वाले युवाओं ने इन दवाओं का सेवन किया हो। नाडा की जांच के बाद पूरा खुलासा हो सकेगा।
केजरीवाल का काम है झूठ बोलना : संदीप सिंह
खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि केजरीवाल कहीं भी जाएं, उनका काम झूठ बोलना है। गुजरात में आम आमदी पार्टी के सभी सीटों पर चुनाव लड़ने को लेकर पूछे गए सवाल पर उन्होंने उपरोक्त प्रतिक्रिया दी। खेलमंत्री ने कहा कि केजरीवाल ने दिल्ली, पंजाब या गुजरात में झूठ ही बोला है। झूठ ज्यादा दिन नहीं चलता। जनता पूरी तरह अरविंद केजरीवाल को समझ चुकी है। खेल मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि हरियाणा प्रदेश की खेल नीति की पूरे देश में सराहना हो रही है। प्रदेश के खिलाड़ियों को उच्च स्तर की सुविधा देने के लिए लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS