अल्पसंख्यक समुदाय के छात्रों से छात्रवृत्ति योजनाओं के आवेदन किए आमंत्रित

कुरुक्षेत्र के उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग ने अल्पसंख्यक मंत्रालय के सहयोग से वर्ष 2022-23 के लिए प्री-मैट्रिक, पोस्ट-मैट्रिक व मेरिट-कम-मीन्स छात्रवृत्ति योजनाओं के लिए 6 अल्पसंख्यक समुदायों (जैन, बौद्ध, सिख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) से सम्बंधित छात्रों से आवेदन आमंत्रित किए है। प्री-मैट्रिक स्कॉलरशिप के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितंबर 2022, पोस्ट-मैट्रिक स्कॉलरशिप व मेरिट-कम-मीन्स स्कॉलरशिप हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर 2022 निर्धारित की गई है।
उपायुक्त मुकुल कुमार ने कहा कि आवेदक अधिसूचित अल्पसंख्यक समुदायों (जैन, बौद्ध, सिख, पारसी, मुस्लिम, ईसाई) में से किसी एक का विद्यार्थी हो व पारिवारिक आय निर्धारित सीमा से अधिक न हो। आवेदक किसी भी सरकारी या निजी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थानों/महाविद्यालयों/विद्यालयों में अध्ययन कर रहा हो। पाठयक्रम की न्यूनतम अवधि एक वर्ष होनी चाहिए और आवेदक ने पिछली वार्षिक बोर्ड कक्षा की परीक्षा में 50 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों। आवेदक राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल स्कॉलरशिप.जीओवी.इन या मोबाइल ऐप नेशनल स्कॉलरशिप (एनएसपी) पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हं। इस संबंध में विस्तृत निर्देश और बार-बार पूछे जाने वाले प्रश्न (एफएक्यू) राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल के होम पेज पर उपलब्ध है।
उन्होंने कहा कि आवेदकों को केवल वही बैंक खाता विवरण देना चाहिए जो सक्रिय हो तथा बैंक के निर्देशों के अनुसार हो ताकि छात्रवृत्ति का भुगतान विफल न हो। विस्तृत जानकारी के लिए अल्पसंख्यक कार्य मंत्रालय की वेबसाइट माइनॉरिटीअफेयर.जीओवी.इन से प्राप्त की जा सकती है। इसके अलावा राजकीय अवकाश को छोड़कर सोमवार से शुक्रवार तक सुबह 9 बजे से सायं 5.30 बजे तक टोल फ्री समाधान हेल्पलाइन नम्बर 1800-11-2001 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS