हरियाणा में IPS अधिकारियों का तबादला, देखें ये लिस्ट

हरियाणा सरकार ने तुरंत प्रभाव से पांच आईपीएस अधिकारियों के स्थानातंरण एवं नियुक्ति आदेश जारी किए हैं। एससीबी, गुरुग्राम की एडीजीपी चारू बाली को भौंडसी पुलिस परिसर, गुरुग्राम का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। करनाल रेंज, करनाल की आईजीपी ममता सिंह को आईजी, एसटीएफ का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया हैं।
आईजी, एसटीएफ व परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त व सचिव का अतिरिक्त कार्यभार संभाल रहे अमिताभ सिंह ढिल्लों को आईजी, आधुनिकीकरण, हरियाणा और परिवहन विभाग के परिवहन आयुक्त व सचिव का अतिरिक्त कार्यभार दिया गया है। हिसार रेंज, हिसार के आईजीपी राकेष कुमार आर्य को आईजीपी, कार्मिक, हरियाणा का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इसी प्रकार, असम-मेघालय से हरियाणा आने पर इंटर-कैडर स्थानातंरण के तहत मयंक गुप्ता को एएसपी, खरखौदा (सोनीपत) लगाया गया है।
वहीं हरियाणा सरकार ने तुरन्त प्रभाव से हरियाणा सिविल सचिवालय सेवा के 11 अधीक्षकों को अवर-सचिव के पद पर पदोन्नत किया है। मुख्य सचिव कार्यालय द्वारा जारी आर्देशानुसार जिन्हें पदोन्नत किया है उनमें यशपाल बंकर, सुभाष चंद्र, सतेन्द्र प्रदीप, विवेक स्वामी, जितेन्द्र सिंगला, चरणजीत कौर, संजीव कुमार, राजेश कुमार, दीपाली मलिक, मनोहर लाल तथा राज कपूर शामिल हैं। पदोन्नति उपरांत सभी अवर-सचिवों के नए नियुक्ति आदेश अलग से जारी किए जाएंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS