पानीपत में मंदिर तोड़ने गई सिंचाई विभाग की टीम व पुलिस कर्मियों पर पथराव, JCB के आगे लेटे लोग, माहौल तनावपूर्ण

पानीपत। पानीपत में वीरवार को प्रशासन ने अवैध निर्माण ध्वस्त करने का अभियान चलाया। इस अभियान के तहत टीम जाटल रोड स्थित करीब 30 साल पुराना शिव मंदिर तोड़ने के लिए गई। जहां जमकर हंगामा हो गया। अवैध निर्माण तोड़ने पहुंची जेसीबी के आगे बड़ी संख्या में लोग लेट गए। माहौल बिगड़ने पर मौके पर भारी पुलिस बल पहुंचा। इस दौरान प्रशासनिक कर्मचारियों और स्थानीय निवासियों के बीच जमकर तनातनी हुई। माहौल इस कदर गरम हो गया कि प्रशासनिक अधिकारी अवैध निर्माण को तोड़ने की जिद्द पर अड़े तो मौके पर पत्थरबाजी शुरू हो गई। पत्थरबाजी के दौरान जेसीबी के शीशे तोड़ दिए गए।
पुलिस ने किसी तरह माहौल को काबू में किया और मौके पर एसडीएम को बुलाया गया। अब प्रशासन अवैध निर्माण तोड़ने और लोग बचाने के लिए मौके पर ही खड़े हैं। एक तरफ प्रशासन तो दूसरी तरफ मंदिर के आगे भारी संख्या में लोग खडे़ हुए हैं। गौरतलब है कि जाटल रोड पर नहरी विभाग की जमीन पर शिव मंदिर बनाया हुआ है। विभाग ने नोटिस जारी कर मंदिर हटाने के लिए कहा। मंदिर को ढहाया नहीं गया तो नहरी विभाग की टीम जेसीबी लेकर पहुंच गई। इससे पहले कि मंदिर को ढहाया जाता, महिलाएं आगे अड़ गईं और बोली कि मंदिर नहीं तोड़ने दिया जाएगा। जबकि नगर निगम के पूर्व पार्षद सुनील वर्मा ने साफ कर दिया कि वे जान दे देंगे लेकिन मंदिर नहीं हटने देंगे। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के नाम पर लोगों की आस्था से खिलवाड़ किया जा रहा है। यहां पर गरीब लोग रहते हैं। आम लोगों के साथ अन्याय किया जा रहा है।
मंदिर तो किसी भी हालत में टूटने नहीं दिया जाएगा। महिलाएं जब जेसीबी के सामने अड़ गईं तो महिला पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं। अभी हालात देखे जा रहे हैं, अगर ज्यादा देर तक महिलाएं अड़ी रहीं तो महिला पुलिस की मदद से महिलाओं को हटाया जाएगा। स्थानीय निवासियों ने कहा कि वे मंदिर की रजिस्ट्री कराने के लिए तैयार हैं। लोग अपनी तरफ से पैसा देंगे। मंदिर को बचाना चाहते हैं। किसी भी हाल में मंदिर को गिरने नहीं देंगे। जबकि सिंचाई विभाग के अधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माणों को हर हाल में गिरा कर भूमि पर सिंचाई विभाग कब्जा लेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS