नहर में मिला सिंचाई विभाग के जेई का शव, परिजन बोले.....

नहर में मिला सिंचाई विभाग के जेई का शव, परिजन बोले.....
X
मृतक की पहचान समालखा निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है।

हरिभूमि न्यूज . गोहाना ( सोनीपत )

गांव लाठ-जौली के पास से गुजर रही जेएलएन ब्रांच नहर में सोमवार को पुलिस ने एक व्यक्ति का शव बरामद किया। शव की पहचान समलखा निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में हुई है, जो सिंचाई विभाग में जेई था। सदर थाना गोहााना पुलिस ने शव का नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया।

थाना सदर एसएचओ कर्मजीत सिंह ने बताया कि पुलिस को नहर में शव होने की सूचना मिली थी। पुलिस ने शव को बरामद करके पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल में पहुंचाया। इसके साथ ही आसपास के थानों में सूचना दी। दोपहर को उसके परिजन अस्पताल पहुंचे। मृतक की पहचान समालखा निवासी नरेंद्र कुमार के रूप में हुई। मृतक की पत्नी सुमन द्वारा दिए गए गए बयान के अनुसार नरेंद्र सोमवार को सुबह 3 बजे घूमने गया था। वह काफी देर बाद भी घर नहीं लौटा। इसके बाद परिजनों ने नरेंद्र की तलाश शुरू की लेबिकन कोई सुराग नहीं लगा। सूचना मिलने पर पुलिस द्वारा नरेंद्र के शव को उक्त नहर से बरामद किया। मृतक की पत्नी ने इस मामले में किसी पर कोई शक जाहिर नहीं किया है।

Tags

Next Story