Kurukshetra : इस्माईलाबाद सरपंच को मिली जान से मारने की धमकी

Kurukshetra :  इस्माईलाबाद सरपंच को मिली जान से मारने की धमकी
X
इस्माईलाबाद क्षेत्र में लोगों को रंगदारी और जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही हैं। बदमाशों ने जहां पहले जहां जजपा के युवा प्रदेश सचिव एवं पेट्रोल पंप मालिक राहुल कंसल से रंगदारी मांगी थी वहीं अब इस्माईलाबाद के सरपंच संजीव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है।

कुरुक्षेत्र। इस्माइलाबाद के सरपंच संजीव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। उन्होंने थाने में शिकायत (complaint) दी है। इस्माईलाबाद क्षेत्र में लोगों को रंगदारी और जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही हैं। बदमाशों (Punks) ने जहां पहले जहां जजपा के युवा प्रदेश सचिव एवं पेट्रोल पंप मालिक राहुल कंसल से रंगदारी मांगी थी वहीं अब इस्माईलाबाद के सरपंच संजीव अरोड़ा को जान से मारने की धमकी मिली है। इससे पता चलता है कि बदमाशों के जहन में कानून का कोई खौफ नहीं रह गया है।

वही इस्माईलाबाद सरपंच के चेयरमैन संजीव अरोड़ा ने इस संदर्भ में थाना में शिकायत दी है। संजीव अरोड़ा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह राजस्थान के चूरू जिले में किसी काम से गया हुआ था। उसके तीन मोबाइल फोन में से एक फोन पर विदेशी नम्बर से कॉल आई। फोन उठाते ही उसको जान से मारने की धमकी मिली। उसने कहा कि हम तुझे तीन दिन में गोली मारेंगे, जो चाहे हो जाए। वह पुलिस में जाए या फिर राजनेताओं के पास। उसको किसी भी हाल में नहीं छोड़ेंगे। थाना प्रभारी भीमराज ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बताया जा रहा कि उसके पास 8 अलग -अलग फोनों से कॉल आई है। ये सब नम्बर विदेशी है। उसके दो नम्बरों पर रिकॉर्डिंग है, जबकि एक पर नहीं है। बदमाश उसी नम्बर पर फोन कर रहे है। बता दें कि इस्माईलाबाद में बदमाश द्वारा लगातार क्षेत्र में लोगों को रंगदारी और जान से मारने की लगातार धमकी मिल रही है। करीब दो सप्ताह पहले शराब कारोबारी तरसेम जंधेड़ी को जान से मारने की धमकी मिली थी जिसका मुकदमा थाना में दर्ज है। गत सप्ताह जजपा के युवा प्रदेश सचिव एवं पेट्रोल पंप मालिक राहुल कंसल पर 10 लाख की रंगदारी मांगी गई थी पुलिस ने इस में मुकदमा दर्ज किया हुआ है।

Tags

Next Story