बाढड़ा नपा का मसला सुलझने की उम्मीद : सीएम और सांसद धर्मबीर के बीच हुई बैठक में जनमत करवाने का लिया निर्णय

बाढड़ा नपा का मसला सुलझने की उम्मीद : सीएम और सांसद धर्मबीर के बीच हुई बैठक में जनमत करवाने का लिया निर्णय
X
करीब एक साल पहले हंसावास खुर्द व बाढड़ा को मिलाकर बाढड़ा नगरपालिका का गठन किया गया था। बीते कुछ माह से दोनों गांवों के ग्रामीण नपा का विरोध कर ग्राम पंचायत बहाली की मांग कर रहे हैं।

हरिभूमि न्यूज : बाढड़ा ( चरखी दादरी )

बीते काफी समय से चर्चा का विषय बना बाढड़ा नगरपालिका का मुद्दा अब सुलझने की उम्मीद जगी है। शनिवार को हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहरलाल और भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह के बीच शनिवार सुबह दिल्ली में हरियाणा भवन में हुई बैठक के दौरान बादली की तर्ज पर जनमत संग्रह करवाकर नगरपालिका मसला हल करने का निर्णय लिया गया है। जिसके बाद से मसले का हल होता नजर आ रहा है। हालांकि अभी जनमत संग्रह के लिए दिन निधारित नहीं हो पाया है और धरना कमेटी ने मांग पूरी होने तक धरना जारी रखने की बात कही है।

उल्लेखनीय है कि करीब एक साल पहले हंसावास खुर्द व बाढड़ा को मिलाकर बाढड़ा नगरपालिका का गठन किया गया था। बीते कुछ माह से दोनों गांवों के ग्रामीण नपा का विरोध कर ग्राम पंचायत बहाली की मांग कर रहे हैं। जिसके लिए वे बाढड़ा विधायक, पूर्व विधायक, सांसद, मंत्री, उप मुख्यमंत्री व मुख्यमंत्री से मिले। लेकिन उनकी मांग पूरी नहीं होने पर ग्रामीणों ने बीते आठ सितंबर को एसडीएम कार्यालय के सामने मंडी गेट पर धरना शुरू किया था जो एक माह से अधिक का समय बीतने के बाद भी जारी है। इस दौरान धरने पर पूर्व मुख्यमंत्री ओमप्रकाया चौटाला, पूर्व मंत्री किरण चौधरी सहित सभी पार्टियों के नेता धरने पर पहुंचे। धरनास्थल पर भिवानी-महेंद्रगढ़ सांसद चौधरी धर्मबीर सिंह भी पहुंचे थे जिनको ग्रामीणों ने अपना मांगपत्र और शपथपत्र सौंपे थे। सांसद ने उन्हें आश्वासन दिया था कि वे सीएम से मिलकर उनकी मांग को पूरा करवाएंगे। जिसके तहत अब सीएम से बात कर मसले का हल बादली की तर्ज पर ईवीएम के जरिए वोटिंग करवाकर नगरपालिका और ग्राम पंचायत के पक्ष-विपक्ष की राय लेने का निर्णय लिया गया है।

धरना रहेगा जारी : विद्यानंद

धरना कमेटी के सदस्य विद्यानंद हंसावास ने कहा कि सीएम व सांसद की बैठक का संदेश उन्हें मिल गया है। इसके अलावा सोमवार को जिला उपायुक्त ने भी धरना कमेटी को अपने कार्यालय बुलाया है। उन्होंने कहा कि वे जनमत संग्रह करवाए जाने के फैसले का स्वागत करते और उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही जनमत के जरिए उनकी ग्राम पंचायत बहाली की मांग पूरी होगी। लेकिन जब तक उनकी मांग पूरी नहीं हो जाती है उनका धरना लगातार जारी रहेगा। धरना कमेटी सदस्य ने कहा कि जनमत करवाए जाने के बाद वे धरने को छोटा कर इसे सांकेतिक धरने में तब्दील कर देंगे लेकिन धरना जारी रहेगा।

बादली की तर्ज पर होगा जनमत : सांसद

हरिभूमि प्रतिनिधि से फोन पर बातचीत में भिवानी-महेंद्रगढ़ सासंद चौधरी धर्मबीर ने बताया कि मुख्यमंत्री मनोहरलाल के साथ बाढड़ा नगरपालिका मामले को लेकर उनकी बात हुई है। सांसद ने बताया कि जब वचे धरने पर गए उस दौरान ग्रामीणों ने उन्हें जो मांगपत्र और शपथपत्र सौंपे थे वे उन्होंने सीएम के समक्ष प्रस्तुत किए है। जिसके बाद उन्होंने बादली की तर्ज पर बाढड़ा में भी ईवीएम के जरिए जनमत संग्रह करवाने पर सहमति जताई हैं। सांसद ने बताया कि जनमत के लिए अभी समय निर्धारित नहीं हुआ है किसी भी मसले को हल करने में समय लगता है उन्हें उम्मीद है कि जल्द ही जनमत के जरिए बाढड़ा नगरपालिका का मसला सुलझ जाएगा।


Tags

Next Story