दलित दूल्हे को घोड़ी से उतारा : विवाद निपटाने में पंचायत रही असफल, जातीय रंग चढ़ने की संभावना

हरिभूमि न्यूज. रेवाड़ी/कोसली
गांव रत्नथल में शनिवार को दलित युवक की निकासी के दौरान हुआ विवाद अब जातीय रंग में रंगता नजर आ रहा है। मामले के समाधान के लिए रविवार को बुलाई गई पंचायत मामले का निपटारा करने में असफल रही। जिसके बाद दलित परिवार ने कोसली थाना पुलिस को शिकायत कर आरोपितों पर दूल्हे के गले से नोटों के हार, सोने की चैन व रुपये छीनने सहित जातिसूचक गालियां देने के आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। जिससे आने वाले दिनों में विवाद के जातीय रंग में रंगने की संभावना बढ़ती दिखाई देने लगी है। शनिवार को घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों से बातचीत कर बारात रवाना करने में सफल रही थी।
शनिवार को निकासी के दौरान दूल्हे पक्ष का गांव के ही राजपूत युवकों के साथ विवाद हो गया था। विवाद के दौरान आपसी विवाद में राजपूत पक्ष के लोगों पर घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे को नीचे गिराने के आरोप लगे थे। गांव में ही विवाद को निपटाने के लिए रविवार को पंचायत बुलाई गई थी। पंचायत ने दोनों पक्षों की बात सुनने के बाद मामले को निपटाने का प्रयास किया, परंतु सहमति नहीं बन पाई। जिसके बाद मामले की लिखित शिकायत कोसली थाने में कर दी गई है।
यह लगाए आरोप
शनिवार को जब बलबीर की निकासी राजपूतों के घर के सामने पहुंची तो बाइक सवाल राजपूत युवकों ने जातिसूचक गालियां देते हुए दूल्हे को घोड़ी से नीचे गिरा दिया और मारपीट शुरू कर दी। बीच बचाव करने आए दूल्हे के भाई प्रकाश, बहन प्रमिला, बुआ औमवती व मामी पिंकी को भी आरोपितों ने पीट दिया तथा धमकी देकर घोड़ी वाले को भगा दिया। मारपीट के दौरान आरोपितों ने दूल्हे के नोटों के हार, सोने की चेन और उनके भाई के हाथ से नोटों का बैग भी छीन लिया। इस दौरान अपने घर के आगे से निकासी नहीं निकालने की धमकी भी दी। पीड़ितपक्ष ने गांव में इससे पहले भी ऐसी घटना होने के आरोप लगाए हैं। जिसके डर के कारण ही दलित समाज के लोग घोड़ी की बजाय ट्रैक्टर या बाइक पर निकासी निकालने लगे थे।
पुलिस ने की शिकायत मिलने की पुष्टि
कोसली थाना प्रभारी मनोज कुमार ने कहा कि शनिवार को सूचना के बाद पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाकर पुलिस निगरानी में निकासी निकवाने के बाद बारात को रवाना कर दिया था। रविवार को पुलिस को पीडि़त पक्ष की शिकायत मिली है। जिसमें 8-10 लोगों के नाम दिए गए हैं। शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। घटना की सूचना पाकर कोसली एसएचओ मनोज कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस की मौजूदगी में दूसरी घोड़ी बुलाकर निकासी निकाली गई और बारात को समझा-बुझा कर लाधूवास के लिए रवाना किया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS