जिला सिविल अस्पताल चरखी दादरी में रिक्त पद पदों का मुद्द विधानसभा में उठा...

जनस्वास्थ्य एवं सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि जिला सिविल अस्पताल चरखी दादरी में जब तक रिक्त पद नहीं भर दिये जाते तब तक विशेषज्ञों के रिक्त पदों की भर्ती एनएचएम द्वारा प्रत्येक मंगलवार को वाक-इन-इंटरव्यू के माध्यम से की जा रही है। जनस्वास्थ्य मंत्री विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन आज पूछे गए एक प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
जनस्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि चरखी दादरी में गर्भवती महिलाओं को जननी शिशु सुरक्षा कार्यक्रम के तहत निःशुल्क अल्ट्रासांउड़ की सुविधा प्राइवेट एमपैनलमेंट सेंटर द्वारा प्रदान की जा रही है। डा. बनवारी लाल ने कहा कि एक्स-रे की सुविधा जिला सिविल अस्पताल, चरखी दादरी में पहले से ही उपलब्ध है तथा सीएचसी झोझूकलां में एक्स-रे की सुविधा देने बारे प्रस्ताव विचाराधीन है।
सहकारिता मंत्री ने कहा कि चरखी दादरी के सिविल अस्पताल में चिकित्सकों के पद भरने तक के बाद एक्स-रे मशीन में खराब होने पर उसे बदलवा दिया जाएगा और एक्स-रे करवाने का समय भी बढ़ाया जाएगा। इसके अलावा सी एच सी झोझू में भी अल्ट्रासाउंड मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS