मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य, पंजीकृत किसानों को ही योजनाओं का लाभ मिलेगा

कृषि एवं किसान कल्याण विभाग कुरुक्षेत्र के उपनिदेशक डा. प्रदीप मील ने कहा कि हरियाणा सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य पर फसल बेचने तथा विभिन्न योजनाओं का लाभ के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य है।
उन्होंने कहा की सरकार द्वारा खरीफ सीजन 2022 के लिए मेरी फसल मेरा ब्योरा पोर्टल पर बाजरा, कपास, मूंग इत्यादि बेचने के इच्छुक किसान आवेदन कर सकते हैं। इस पोर्टल के माध्यम से किसानों की फसलों का बुआई से लेकर मंडियों में बिक्री तक मदद मिलेगी। इसके अलावा प्राकृतिक आपदाओं के कारण क्षतिग्रस्त हुई फसल के मुआवजे एवं विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने के लिए किसानों को बोई गई फसल का नाम, खेती का रकबा, फसली महीना, बैंक खाता संख्या एवं मोबाइल नंबर जैसी अनिवार्य जानकारी ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करनी होगी। उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि संबंधित हलका पटवारी से मिलकर अपने खेत के सही किला नम्बर में सही फसल दर्ज करना सुनिश्चित करें जिससे की किसानों को आगे होने वाली समस्याओं का सामना ना करना पड़े।
उन्होंने कहा कि किसान यह पंजीकरण अपने मोबाइल से या साझा सेवा केन्द्र (सीएससी) सेंटर से करवा लें सकते हैं। पंजीकरण के बाद ही वह अपनी फसल की बिक्री न्यूनतम समर्थन मूल्य कर सकेंगे तथा सरकार द्वारा दी जाने वाली विभिन्न सहायता व विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकेंगे।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS