बुलेट बाइक से पटाखे बजाने से रोकना पड़ा महंगा, युवक को मारी गोलियां

फतेहाबाद : रामनिवास मोहल्ला में घर के बाहर बुलेट मोटरसाइकिल पर पटाखे बजाने से रोकने पर कुछ युवकों ने एक युवक के साथ मारपीट की और बाद में दो गोलियां दे मारी। गोली लगने से घायल युवक को उपचार के लिए हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में रामनिवास मोहल्ला निवासी शशांक उर्फ काकू ने कहा है कि बुधवार रात को सूरज और गुलाब बुलेट मोटरसाइकिल लेकर उसके घर के बाहर आए और जोर-जोर से बुलेट से पटाखे बजाने लगा। इस पर उसके भाई मनीष ने उनको बुलेट से पटाखे बजाने से मना किया तो दोनों ने मनीष के साथ झगड़ा करना शुरू कर दिया। कुछ देर बाद वाल्मीकि चौक निवासी जन्नत उनके घर आया और उसके भाई को बुलाकर ले गया। जब उसका भाई मनीष और जन्नत दोनों एक किरयाणा दुकान के बाहर खड़े थे तो सूरज व सन्नी एक बुलेट पर जबकि रोहित व सूरज दूसरे बुलेट व टोनी व गुलाब तीसरे मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए। इनके पास पिस्तौल, डंडे व गंडासी थी। इन्होंने आते ही मनीष को पकड़ लिया और रोहित ने उसके पेट में दो गोली दे मारी वहीं एक हवाई फायर भी किया। गोली लगने से मनीष जमीन पर जा गिरा।
गोली चलने की आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग इकट्ठा होने लगे तो उक्त युवक मौके से फरार हो गए। बाद में घायल मनीष को उपचार के लिए फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसे हिसार रेफर कर दिया। घायल युवक को हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है जहां उसका उपचार चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न आपराधिक धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS