ITI Admission : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सीटें भरने के लिए अब होगी ओपन काउंसलिंग

ITI  Admission : औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में सीटें भरने के लिए अब होगी ओपन काउंसलिंग
X
चार चरणों के बावजूद बहादुरगढ़ के मुख्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में 380 सीटों पर ही दाखिले हो पाए। लगभग आधी सीटें अभी बाकी हैं।

Bahadurgarh News : कौशल विकास एवं औाद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से निर्धारित दाखिला कार्यक्रम शुक्रवार को समाप्त हो गया। चार चरणों के बावजूद बहादुरगढ़ के मुख्य औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (Industrial Training Institute) में 380 सीटों पर ही दाखिले (Admission) हो पाए। लगभग आधी सीटें अभी बाकी हैं। इन्हें भरने के लिए विभाग की ओर से ओपन काउंसलिंग, ऑन दी स्पॉट दाखिला प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

गत आठ जून को दाखिला कार्यक्रम जारी हुआ था। झज्जर रोड स्थित राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में दाखिले के लिए कुल 700 सीटों पर लगभग चार गुणा आवेदन आए थे। आवेदनाें को देखते हुए लगा कि अबकी बार निर्धारित चरणों में सीटें भर जाएंगी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

गत 28 जून को पहली मेरिट लिस्ट और 28 जुलाई को निर्धारित चौथी लिस्ट जारी हुई। शुक्रवार चार अगस्त को चौथा चरण समाप्त हो गया। इस तरह से आईटीआई में महज 380 सीटों पर ही दाखिला हो सका, जबकि 320 रिक्त रह गई। राज्य, जिले की कई और आईटीआई में भी यही स्थिति है। पिछले कुछ वर्ष से सीटें भरने के लिए दाखिला प्रक्रिया बढ़ाई जाती है। इस बार भी ओपन काउंसलिंग होगी। संस्थान स्तर पर मेरिट लिस्ट लगेगी। ऑन दी स्पॉट दाखिले होंगे। केवल पुराने ही नहीं बल्कि दाखिले के लिए नए आवेदन भी किए जा सकेंगे। आईटीआई स्टाफ का कहना है कि विभाग की ओर से अभी ओपन काउंसलिंग के लिए कोई लेटर जारी नहीं किया है, आगामी चंंद दिना में आदेश जारी हो सकते हैं। ओपन काउंसलिंग में सीटें भर जाती हैं।

ये भी पढ़ें- Haryana Vidhansabha Monsoon Session : विधानसभा का मानसून सत्र छोटा पर हंगामेदार रहेगा

Tags

Next Story