Admission In ITI : आईटीआई में दाखिले के लिए फिर खुला पोर्टल, 8 अक्टूबर तक करें आवेदन

Admission In ITI : आईटीआई में दाखिले के लिए फिर खुला पोर्टल, 8 अक्टूबर तक करें आवेदन
X
अभी तक पांचवीं मैरिट लिस्ट का शेडयूल चल रहा है जो आज 6 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 8 अक्टूबर तक विभागीय पोर्टल पर अपना आवेदन आनलाइन करवा सकेंगे।

कैथल। आईटीआई में दाखिले के लिए फार्म भरने से वंचित रहे विद्यार्थियों के लिए खुशखबरी है। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग ने दाखिले से वंचित रहे विद्यार्थियों को फार्म भरने का एक और मौका दिया है। इससे अब छटी मैरिट लिस्ट कम काउसंलिंग का रास्ता भी साफ होता नजर आ रहा है। हालांकि अभी तक पांचवीं मैरिट लिस्ट का शेडयूल चल रहा है जो आज 6 अक्टूबर को समाप्त हो जाएगा। दाखिला लेने के इच्छुक विद्यार्थी 8 अक्टूबर तक विभागीय पोर्टल पर अपना आवेदन आनलाइन करवा सकेंगे।

आंकड़ों पर नजर दौड़ाई जाए तो जहां चार मैरिट लिस्ट में सरकारी आईटीआई की करीब 55 प्रतिशत सीट भरी थी तो वहीं अब पांचवीं काउंसलिंग के साथ यह आंकड़ा बढ़कर करीब 60-65 प्रतिशत तक ही पहुंचा है। विभाग द्वारा पांचवीं मैरिट सूची में भी कम सीट अलाट की गई हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि अभी तक सीट करीब 40 प्रतिशत खाली पड़ी थी लेकिन विभाग द्वारा पांचवीं मैरिट सूची में भी करीब 20 प्रतिशत सीट ही अलाट की गई हैं। ऐसे में इन अलाट सीटों में से करीब 50 से 60 प्रतिशत विद्यार्थी ही दाखिला लेंगे। यदि यह कहा जाए कि पांच मैरिट सूची के बावजूद आईटीआई की 40 प्रतिशत सीट खाली रह गई तो कोई गलत नहीं होगा।

आठ तक किए जा सकेंगे आनलाइन आवेदन

विभाग द्वारा अब नए फार्म भरने के लिए पोर्टल ओपन कर दिया है। जो विद्यार्थी अब तक फार्म भरने से वंचित रह गए थे तो वे अब 8 अक्टूबर की सायं तक विभागीय पोर्टल पर अपने फार्म ऑनलाइन अपलोड कर सकते हैं।

अभी जारी नहीं हुआ छटी मैरिट सूची का शेडयूल

विभाग द्वारा नए आवेदन का शेडयूल तो जारी कर दिया है लेकिन अभी तक छटी मैरिट सूची या ओपन काउसंलिंग का शेडयूल जारी नहीं किया है। इससे ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा है कि जब फार्म ऑनलाइन मांगे जा रहे हैँ तो छटी मैरिट सूची भी ऑनलाइन ही जारी होगी। लेकिन मैरिट सूची के माध्यम से आईटीआई की सभी सीटों को भरा जाना आसान नजर नहीं आ रहा है।

राजकीय आईटीआई कैथल के प्राचार्य सतीश मच्छाल ने बताया कि विभाग ने आनलाइन आवेदन के लिए पोर्टल को ओपन किया है। दाखिले के इच्छुक विद्यार्थी 8 अक्टूबर तक पोर्टल पर आनलाइन आवेदन कर सकेंगे। अभी छटी मैरिट सूची संबंधित शेडयूल जारी नहीं हुआ है।

Tags

Next Story