Admission in ITI : जुलाई माह में शुरू होगी आईटीआई में दाखिले की प्रक्रिया

हरिभूमि न्यूज. सिरसा
राजकीय / निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (आईटीआई) में ऑनलाइन दाखिला प्रक्रिया जुलाई माह के पहले सप्ताह में होने की संभावना है। जिला सिरसा में 8 राजकीय आईटीआई तथा 9 प्राइवेट आईटीआई में दाखिला होने जा रहे है।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्रधानाचार्य लालचंद रेवाडिया ने बताया कि विभाग द्वारा औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों को आवश्यक दस्तावेज तैयार रखने के निर्देश जारी किए है ताकि विद्यार्थियों को निकट भविष्य में होने वाले सत्र 2022-23 के दाखिले के समय दस्तावेजों की वजह से किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उन्होंने बताया कि औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फैमिली आईडी, ई-मेल आईडी व मैट्रिक का प्रमाण पत्र, चरित्र प्रमाण पत्र, बैंक आउंट की कॉपी होना अनिवार्य है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS