आईटीआई की पहली मेरिट लिस्ट नहीं जारी हो पाई, दूसरे दिन भी विद्यार्थी करते रहे इंतजार

आईटीआई की पहली मेरिट लिस्ट नहीं जारी हो पाई, दूसरे दिन भी विद्यार्थी करते रहे इंतजार
X
मोबाइल व इंटरनेट पर लिस्ट न मिलने को लेकर दर्जनों विद्यार्थी तथा अभिभावक आईटीआई भी पहुंचे और लिस्ट के बारे बातचीत की लेकिन विभाग द्वारा देर सायं तक भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के हाइटेक के दावे उस समय हवाई होते नजर आए जब निर्धारित शेडयूल के अनुसार मेरिट लिस्ट सोमवार को जारी होनी थी जो मंगलवार को भी जारी नहीं हो सकी। विद्यार्थियों में मेरिट लिस्ट को उत्सुकता बनी हुई थी।

मोबाइल व इंटरनेट पर लिस्ट न मिलने को लेकर दर्जनों विद्यार्थी तथा अभिभावक आईटीआई भी पहुंचे और लिस्ट बारे बातचीत की लेकिन विभाग द्वारा देर सायं तक भी मेरिट लिस्ट जारी नहीं की थी। हालांकि आलनाइन आवेदन का सिलसिला 7 अक्टूबर को बंद हो गया था लेकिन इतने लंबे समय के बाद भी लिस्ट जारी नहीं हो पाई। सूत्रों से पता चला है कि इस बार एडमिशन का कार्य सरकारी एजेंसी देख रही है। ऐसे में अधिकारी भी मैरिट सूची में देरी होने के चलते कुछ भी कहने से कन्नी काटते नजर आ रहे हैं।

यूं था आईटीआई का शेडयूल

पहली मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 11 अक्टूबर

पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी करवा सकेंगे फिजिकल वैरिफिकेशन 12 से 14 अक्टूबर

पहली मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी जमा करवा सकेंगे फीस 12 से 16 अक्टूबर

खाली सीट की होगी अलाटमेंट 18 अक्टूबर

आवेदन के लिए खोला जाएगा पोर्टल 20 अक्टूबर

दूसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 22 अक्टूबर

दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी करवा सकेंगे फिजिकल वैरिफिकेशन 22 से 24 अक्टूबर

दूसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी जमा करवा सकेंगे फीस 22 से 26 अक्टूबर

खाली सीट की होगी अलाटमेंट 28 अक्टूबर

आवेदन के लिए खोला जाएगा पोर्टल 28 व 29 अक्टूबर

तीसरी मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 2 नवंबर

तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी करवा सकेंगे फिजिकल वैरिफिकेशन 2 से 6 नवंबर

तीसरी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी जमा करवा सकेंगे फीस 2 से 8 नवंबर

खाली सीट की होगी अलाटमेंट 10 नवंबर

आवेदन के लिए खोला जाएगा पोर्टल 10 से 12 नवंबर

चौथी मेरिट लिस्ट जारी करने की तिथि 15 नवंबर

चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी करवा सकेंगे फिजिकल वैरिफिकेशन 15 से 17 नवंबर

चौथी मेरिट लिस्ट में शामिल विद्यार्थी जमा करवा सकेंगे फीस 15 से 18 नवंबर

सीट अलाटमेंट की कंर्फमेशन 15 से 20 नवंबर

मेरिट लिस्ट के बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत की

आईटीआई कैथल के जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि मेरिट लिस्ट के बारे में उच्चाधिकारियों से बातचीत की है। मेरिट सूची मंगलवार रात को जारी हो जाएगी। विद्यार्थियों के दस्तावेजों की वैरीफिकेशन के लिए तीन कमेटियों का गठन कर दिया गया है जो पूरी तरह से तैयार हैं। सूची जारी होते ही दाखिला प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।

Tags

Next Story