कल से शुरू होगी आईटीआई की चौथी काउंसलिंग

कल से शुरू होगी आईटीआई की चौथी काउंसलिंग
X
चार काउसंलिंग के बाद खाली रही लड़कियों की सीटों को पांचवीं काउसंलिंग (Fifth counseling) में सामान्य में तबदील कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आज से अब तक फार्म न भरने वाले विद्यार्थी भी नए सिरे से आनलाइन फार्म जमा करवा सकेंगे।

हरिभूमि न्यूज. कैथल। राजकीय आईटीआई में मिशन एडमिशन जारी है। पहली तीन काउसंलिंग (Counseling) समाप्त होने के बाद अब चौथी काउसंलिंग का दौर 6 नवंबर से शुरू हो गया है। चौथी काउसंलिंग में भी लड़कियों के लिए आरक्षण का ध्यान रखा जाएगा तथा इन सीटों को लड़कों में नहीं बदला जाएगा।

चार काउसंलिंग के बाद खाली रही लड़कियों की सीटों को पांचवीं काउसंलिंग में सामान्य में तबदील कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आज से अब तक फार्म न भरने वाले विद्यार्थी भी नए सिरे से आनलाइन फार्म जमा करवा सकेंगे। हालांकि अब फार्म जमा करवाने वाले विद्यार्थियों को पांचवीं काउसंलिंग में ही शामिल किया जाएगा। जिन विद्यार्थियों को पूर्व में सीट अलाट हुए थी लेकिन उन्होंने फीस जमा नहीं करवाई।

ऐसे में उनके आवेदनों को लॉक कर दिया गया था। विभाग ने अब ऐसे आवेदनकर्ताओं को फीस जमा करवाने के बाद पुन: काउसंलिंग में भाग लेने का मौका दिया है। इसके लिए लड़कियों को 545 तथा युवाओं को 590 रुपये की फीस आनलाइन (Online) जमा करवानी होगी। इसके उपरांत ही वे पांचवीं काउसंलिंग में भाग ले सकते हैं।

करीब 20 प्रतिशत अभ्यर्थियों ने नहीं जमा करवाई थी फीस

गौरतलब है कि आईटीआई की तीन काउसंलिंग के दौरान करीब 70 प्रतिशत सीट अलाट की गई थी लेकिन इनमें से दाखिले 40 से 50 प्रतिशत सीटों पर ही हो पाए हैंै। जिन विद्यार्थियों ने सीट अलाट होने के बावजूद फीस जमा नहीं करवाई तो आनलाइन पोर्टल पर वे आगामी काउसंलिंग में भाग नहीं ले सकते। ऐसे में 20 प्रतिशत अभ्यर्थियों को अब विभाग ने फीस जमा करवाकर पुन: काउसंलिंग में भाग लेने का मौका दिया है।

चौथी काउंसलिंग कल से : प्राचार्य

राजकीय आईटीआई कैथल के प्राचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि 6 नवंबर से आईटीआई में चौथी काउसंलिंग का शेडयूल जारी हो गया है। इसके तहत आनलाइन पोर्टल पर नए आवेदन भी अपलोड करवाए जा सकते हैं। आज पोर्टल पर रिक्त सीटों का विवरण जारी किया जाएगा। जिन अभ्यर्थियों को अभी तक सीट अलाटमेंट नहीं हुई है वे 7 से 9 नवंबर तक पोर्टल पर अपनी च्वाइस भर सकते हैं। उन्होंने बताया कि चौथी व पाचंवीं काउसंलिंग में सभी सीट भर जाएंगी।



Tags

Next Story