मिशन एडमिशन : सीबीएसई बोर्ड के विद्यार्थियों को नहीं भा रही आईटीआई

सूरज सहारण : कैथल
प्रदेश की राजकीय और प्राइवेट आईटीआई में आवेदन की अंतिम तिथि आज 7 अक्टूबर है। भले ही आज के समय में आईटीआई का जादू युवाओं के सिर चढकर बोल रहा हो लेकिन इनमें सीबीएसई बोर्ड के युवाओं की संख्या बहुत ही कम है। 6 अक्टूबर तक हुई कुल 95599 आवेदनों में से मात्र 6516 सीबीएसई विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
आईटीआई में दाखिला लेने वाले विद्यार्थियों में सर्वाधिक संख्या हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड की है। एचबीएसई के 76527 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। नंबर दो पर सीबीएसई तथा तीसरे नंबर पर 6349 आवेदनों के साथ हरियाणा ओपन स्कूल बोर्ड है। चौथे स्थान पर हरियाणा ओपन स्कूल 2775 तथा पांचवें नंबर पर राजस्थान र्बोउ के 1104 विद्यार्थियों ने आवेदन किया है।
आईटीआई में दाखिले के लिए भले ही होड लगी हुई है लेकिन आंकडे बता रहे ह कि आईटीआई में सामान्य वर्ग की अपेक्षा पिछडा वर्ग के विद्यार्थियों की संख्या अधिक है। अब तक हुए आवेदनों में जहां सामान्य वर्ग के 27431 तथा पिछडा वर्ग के 31710 अभ्यर्थी हैं। इसके अलावा अनुसूचित जाति के 27016 तथा ईडब्ल्यूएस के 2533 आवेदन हैं।
महिलाओं ने किया मात्र 14 प्रतिशत आवेदन
भले ही सरकार व विभाग ने आईटीआई में महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण दिया गया हो लेकिन आवेदनों पर नजर दौडाई जाए तो अब तक मात्र 13.63 प्रतिशत महिला अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया है। कुल 95599 अभ्यर्थियों में से पुरूष अभ्यर्थियों 82582 हैं तो वहीं महिला अभ्यर्थियों का आंकडा 13031 है।
महिलाएं करें नि:शुल्क आवेदन
प्रदेश में राजकीय आईटीआई में दाखिला लेने के लिए महिलाओं की कोई भी आवेदन फीस नहीं रखी गई है। इसके साथ ही 22 विशेष इंजीनियरिंग कोर्सों में दाखिला लेने पर 500 रुपए प्रतिमाह स्टाइफंड भी दिया जाएगा। इसके साथ ही महिला अभ्यर्थियों को 1000 रुपए टूल किट के लिए भी दिए जाते हैं तथा प्रशिक्षण से संबंधित सभी प्रकार का रा-मैटीरियल भी मुहैया करवाया जाता है। सभी कोर्सों में महिलाओं व युवतियों के लिए सीट आरक्षित की गई हैं।
आईटीआई जिला कैथल के नोडल अधिकारी सतीश मच्छाल ने बताया कि संस्थान में आनलाइन आवेदन का 7 अक्टूबर को अंतिम दिन है। अब तक निर्धारित सीटों से भी अधिक आवेदन हैं। कैथल के आईटीआई की 1240 सीटों के लिए अब तक 10889 आवेदन पहुंच चुके हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS