लघुशंका के लिए बस से उतरे आईटीआई के छात्र को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, मौत

हरिभूमि न्यूज, हांसी
राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित गढ़ी गांव के समीप शुक्रवार शाम को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बरवाला रोड़ स्थित एक निजी आईटीआई में पढ़ रहे एक छात्र की मौत हो गई। छात्र की पहचान भिवानी जिले के तालू गांव निवासी अजय के रूप में हुई है। सूचना मिलने पर पुलिस ने नागरिक अस्पताल पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक के भाई विकास की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने व गैर इरातन हत्या की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप मामले की जांच आरंभ कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में विकास ने कहा है कि वह भिवानी जिले के तालू गांव का रहने वाला है और बिजली विभाग में फरीदाबाद में शिफ्ट अटैंडेंट के पद पर कार्यरत हूं। विकास ने बताया कि शुक्रवार शाम करीब 6 बजे उसे सूचना मिली थी कि उसके भाई अजय का गढ़ी गांव के समीप एक्सीडेंट हो गया है। सूचना के बाद जब वह हांसी नागरिक अस्पताल पहुंचा तो चिकित्सकों ने बताया कि उसके भाई की मौत हो चुकी है।
मृतक के भाई विकास ने बताया कि उसका भाई बरवाला रोड़ स्थित एक निजी आईटीआई में पढ़ रहा था और जींद रोड़ स्थित ढाणी चद्दर पुल के समीप नाना जी के पास रहता था। लेकिन शनिवार व रविवार को दो दिन की छुट्टी होने के चलते हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर घर जा रहा था।
विकास ने बताया कि उसे मौके पर मौजूद राहगीरों से पता चला कि गढ़ी गांव के समीप रोड़वेज फ्लाइंग टीम द्वारा बस को चेकिंग के लिए रुकवाया गया था। और इस दौरान उसका भाई बस से उतर कर लघुशंका के लिए रोड़ पार कर रहा था कि दूसरी ओर से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने उसके भाई को सीधी टक्कर मार दी जिससे उसका भाई गंभीर रूप से घायल हो गया। गंभीर रूप घायल अजय को उपचार हेतु वहां से गुजर रहे भिवानी सिंचाई विभाग में तैनात कार्यकारी अभियंता संजीव सहारण व उनके चालक साहिल कुमार ने सरकारी गाड़ी में नागरिक अस्पताल पहुंचाया। लेकिन नागरिक अस्पताल के चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि हादसे के बाद वाहन चालक अपनी गाड़ी के साथ मौके से फरार हो गया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS