यमुनानगर : आईटीआई के छात्र की पीट-पीटकर हत्या

हरिभूमि न्यूज. यमुनानगर
शहर के जगाधरी वर्कशॉप गुरूद्वारे के नजदीक तीन युवकों ने आईटीआई के छात्र की पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान गांव मंडेबर निवासी अमित के रूप में हुई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने मामले में एक युवक को नामजद करते हुए दो अन्य के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी। मामले में फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुराना हमीदा निवासी विरेंद्र ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उसका शराब का कारोबार है। वह शाम को जगाधरी वर्कशॉप निजी काम से जा रहा था। जब वह गुरूद्वारे के नजदीक पहुंचा तो वहां पर तीन युवक मिलकर एक युवक को पीट रहे थे। इस दौरान आरोपित युवकों ने उसे युवक को जमकर पीटा। जिसके बाद आरोपितों ने उसे गंदे नाले में गिरा दिया। मारपीट का शोर सुनकर जब अन्य लोग मौके पर पहुंचे तो आरोपित वहां से फरार हो गए। विरेंद्र ने बताया कि जब आरोपित बाइक पर जा रहे थे तो उनमें से उसने फर्कपुर निवासी मनीष धीमान उर्फ नीशू को पहचान लिया। आरोपितों के जाने के बाद जब उसने अन्य लोगों के साथ नाले में गिरे पड़े घायल युवक को बाहर निकाला तो वह उसके दोस्त गांव मंडेबर निवासी अश्वनी का छोटा भाई अमित था। उसने अमित को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उसने मामले की सूचना अश्वनी को दी। सूचना मिलते ही अश्वनी अन्य दोस्तों के साथ मौके पर पहुंच गया। अश्वनी ने बताया कि उसका भाई आईटीआई में प्रथम वर्ष का छात्र था। उसने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सोमवार सुबह पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित मनीष धीमान को नामजद करते हुए दो अन्य युवकों के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी।
क्या कहते हैं जांच अधिकारी
फरकपुर थाना प्रभारी शीलावंती का कहना है कि मामले में एक युवक को नामजद करते हुए तीन अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। आरोपितों की तलाश जारी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS