चीनी मिल में अप्रेंटिस पर कार्यरत ITI का छात्र करंट की चपेट में आया, हाथ व मुंह झुलसे

चीनी मिल में अप्रेंटिस पर कार्यरत ITI का छात्र करंट की चपेट में आया, हाथ व मुंह झुलसे
X
पुलिस ने मामले में शूगर मिल के विद्युतकार तथा हेल्पर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है।

हरिभूमि न्यूज. कैथल

कैथल के दि सहकारी शूगर मिल कैथल में आईटीआई कर अप्रेंटिस कर रहे एक युवक को बिजली का करंट लगने से उसके हाथ व मुंह बुरी तरह झुलस गए। उसे अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने मामले में शूगर मिल के विद्युतकार तथा हेल्पर के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया है। मायापुरी कालोनी कैथल के अमन कुमार ने सिविल लाइन कैथल पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि उसने 2020 में राजकीय आईटीआई कैथल से इलेक्ट्रिशियन का कोर्स किया था। इसके उपरांत वह 21 दिसंबर 2021 को कैथल कगे सहकारी चीनी मिल में बतौर अप्रैंटिस लगा था। उसकी डयूटी जसबीर सिंंह इलेक्ट्रिशियन तथा हेल्पर सूरजभान के साथ लगाई गई थी।

वह 1 जून को को प्रात: 8:30 बजे डयूटी पर गया। जसबीर व सूरजभान ने उसे स्टार्टर में बिजली चैक करने के लिए कहा। जब उसने उक्त कार्य करने में असमर्थता जताई तो सूरजभान सिंह हेल्पर ने कहा कि यदि सप्लाई चैक नहीं की तो तुम्हें अप्रेंटिस का डिप्लोमा सर्टीफिकेट नहीं दिया जाएगा। उसने बताया कि सूरजभान द्वारा बिजली सप्लाई चैक करने के लिए उसे सेफ्टी किट भी नहीं दी गई। डर के मारे वह सप्लाई चैक करने लगा तो जैसे ही उसे टेस्टर से सप्लाई जांच करनी चाही तो स्टार्टर में धमाका हुआ तथा उसमें आग लग गई। आग लगने के कारण उसकी दोनों आंखों तथा बाजू बुरी तरह जल गई लेकिन वह बाल-बाल बच गया। मामले के जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल रोहताश सिंह ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Tags

Next Story