Vice President Polls : जगदीप धनखड़ बने उपराष्ट्रपति, ससुराल में बंटी मिठाइयां, झुंझनू में भी खुशी का माहौल

Vice President Polls : जगदीप धनखड़ बने उपराष्ट्रपति, ससुराल में बंटी मिठाइयां, झुंझनू में भी खुशी का माहौल
X
उपराष्ट्रपति पद पर विजयी घोषित जगदीप धनखड़ महेंद्रगढ़ जिले के साथ लगते राजस्थान प्रदेश के झुंझुनूं जिले के किठाना गांव के निवासी हैं। उनका विवाह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले की डा. सुदेश धनखड़ के साथ 1 फरवरी 1979 को हुआ था।

हरिभूमि न्यूज : महेंद्रगढ़

भाजपा व एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार जगदीप धनखड़ को विजयी घोषित किए जाने के बाद शनिवार शाम को उनकी सुसराल सतनाली में खुशियां छा गई। वहां लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी का इजहार किया।

उपराष्ट्रपति पद पर विजयी घोषित जगदीप धनखड़ महेंद्रगढ़ जिले के साथ लगते राजस्थान प्रदेश के झुंझुनूं जिले के किठाना गांव के निवासी हैं। उनका विवाह हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के सतनाली वासी स्व. चौधरी होशियार सिंह व भगवती देवी की इकलौती पुत्री डा. सुदेश धनखड़ के साथ 1 फरवरी 1979 को हुआ था। चौधरी होशियार सिंह की चार संतानों में तीन बेटे व एक बेटी है। उनकी तीसरे नंबर की बेटी डा. सुदेश धनखड़ हैं। जिनका देश के उपराष्ट्रपति बने जगदीप धनखड़ से विवाह हुआ। देश के उपराष्ट्रपति चुने गए जगदीप धनखड़ के सबसे छोटे साले प्रवीण बलवदा ने बताया कि जगदीप धनखड़ ने 1979 में वकालत की शुरूआत की और 35 साल की उम्र में सबसे युवा राजस्थान हाईकोर्ट बार के अध्यक्ष बने।

सबसे युवा सीनियर एडवोकेट बनने का नाम भी उन्हीं का दर्ज है। 1990 में वे वरिष्ठ अधिवक्ता हो गए थे और बार काउंसिल ऑफ राजस्थान के सदस्य भी निर्वाचित हुए। उन्होंने वकालात को राजनीति के साथ अपना पेशा रखा। वे ­झुंझुनूं लोकसभा क्षेत्र से सांसद रहे और केंद्र सरकार में मंत्री भी रहे है। उन्होंने बताया कि उनकी बहन डा. सुदेश धनखड़ ने भी माधोगढ़ सीनियर सेकेंडरी से ही मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की थी। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ी खुशी हो रही है कि आज उनका बहनोई उपराष्ट्रपति पद के लिए चुने गए है। इस खुशी को व्यक्त करते हुए राज्यमंत्री ओमप्रकाश यादव के जनसम्पर्क अधिकारी राजेश यादव, दीवानसिंह शेखावत, चौधरी बलबीरसिंह, सुबेदार लीलासिंह, बिजेंद्र सेठ व सतबीर ने बताया कि यह सतनाली क्षेत्र के लिए खुशी की बात है।


उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ बनने पर सतनाली में मिठाई बांटते हुए लोग।

Tags

Next Story