जयपुर-दौलतपुर ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी

जयपुर-दौलतपुर ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी
X
अब तक यह ट्रेन डीजल इंजन के साथ चलती आ रही थी। एक मार्च के बाद यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिमाचल के अंब, अंदौरा तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। उससे आगे दौलतपुर चौक तक डीजल इंजन से जाएगी।

हरिभूमि न्यूज. जींद

आगामी एक मार्च से जयपुर से जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र होते हुए चंडीगढ़ और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के दौलतपुर तक जाने वाली ट्रेन इलेक्ट्रिक इंजन के साथ दौड़ती हुई नजर आएगी। नरवाना से कुरुक्षेत्र के बीच विद्युतीकरण का काम पूरा हो चुका है। अब तक यह ट्रेन डीजल इंजन के साथ चलती आ रही थी। एक मार्च के बाद यह ट्रेन जयपुर से दिल्ली, रोहतक, जींद, कैथल, कुरुक्षेत्र, चंडीगढ़, हिमाचल के अंब, अंदौरा तक इलेक्ट्रिक इंजन से चलेगी। उससे आगे दौलतपुर चौक तक डीजल इंजन से जाएगी।

गौरतलब है कि जयपुर से दिल्ली, रोहतक, जींद और नरवाना तक इलेक्ट्रिक मार्ग है। इसके बाद कुरुक्षेत्र से आगे चंडीगढ़ तक भी इलेक्ट्रिक मार्ग है लेकिन नरवाना से कुरुक्षेत्र के बीच इलेक्ट्रिक लाइन नहीं होने के कारण यहां से डीजल इंजन पर ही यह ट्रेन अभी तक चल रही थी। दो साल पहले इस रेलवे लाइन का विद्युतीकरण शुरू हुआ था, जो अब पूरा हो चुका है।

फिलहाल जींद जिले से होते हुए केवल पांच ट्रेनें ही चल रही हैं। इनमें दो ट्रेनें रोजाना आती हैं जबकि तीन ट्रेनें सप्ताह में तीन बार आती हैं। इनमें जयपुर से चंडीगढ़ दौलतपुर ट्रेन भी सप्ताह में तीन दिन ही चलती है। जींद, कैथल जिले के लोगों के लिए दिल्ली और चंडीगढ़ जाने का यही ट्रेन एकमात्र साधन है। अगर यह ट्रेन रोजाना शुरू कर दी जाए तो यात्रियों दोनों जिलों के यात्रियों को काफी फायदा होगा।

जयपुर-दौलतपुर ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चलने की सूचना : छोक्कर

रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर सुरेंद्र छोक्कर ने बताया कि एक मार्च से जयपुर-दौलतपुर ट्रेन के इलेक्ट्रिक इंजन के साथ चलने की सूचना मिली है। हालांकि इसे लेकर अभी तक ऑफिशियल नोटिफिकेशन नहीं मिला है। आगामी दो या तीन दिन पहले इस तरह के नोटिफिकेशन आते हैं।

Tags

Next Story