जलशक्ति मंत्री Gajendra Shekhawat बोले : पंजाब के अडियल रवैये से नहीं हो रहा एसवाईएल का फैसला

जलशक्ति मंत्री Gajendra Shekhawat बोले : पंजाब के अडियल रवैये से नहीं हो रहा एसवाईएल का फैसला
X
  • विश्व में बढ़ा भारत का सम्मान, अब भारत की आत्मनिर्भर देश के रूप में होती है पहचान
  • खिलाड़ियों के मामले की हो रही निष्पक्षता से जांच

Sirsa : केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने एसवाईएल को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा कि पंजाब के अडियल रवैये से इसका फैसला नहीं हो रहा है। मंत्रालय ने सुप्रीम कोर्ट में अपनी स्थिति स्पष्ट कर दी है और अब सर्वोच्च न्यायालय (Supreme Court) को ही फैसला करना है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर कहा कि पूरे मामले की निष्पक्षता से जांच हो रही है और खेल में राजनीति के कारण आज यह संकट पैदा हुआ है। भाजपा-जजपा के बीच तल्ख बयानबाजी के सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा ने हमेशा बड़े भाई की भूमिका निभाई है और छोटी पार्टी से भी समझौता कर उसका सम्मान किया है। केंद्रीय मंत्री सिरसा में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि सेवा, सुशासन और गरीबाें का कल्याण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य है। केंद्रीय योजनाओं का लाभ आज अंतिम छोर पर रहने वाले व्यक्ति तक पहुंच रहर है। अब भारत की पहचान आत्मनिर्भर देश के रूप में होती है। 2014 से पहले भारत आर्थिक रूप से विकसित देशों में 11वें नंबर पर था, आज ब्रिटेन को पीछे छोड़कर पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। 2030 तक जापान और जर्मनी को पीछे छोड़कर हम तीसरी सबसे बड़ी आर्थिक महाशक्ति बनेंगे। आज से दस साल पहले देश में भ्रष्टाचार चरम पर था, देश के अंदर और बाहर सुरक्षा खतरे में थी, सीमा पर देश को चुनौती मिल रही थी, लेकिन आज सरकार ने इन सबको दूर किया और सर्जिकल स्ट्राइक करके न केवल दुश्मन का मुंह तोड़ जवाब दिया बल्कि विश्व को अपनी ताकत और साहस का परिचय दिया। राजनीति सेवा का माध्यम है और सेवा के संकल्प को लेकर ही मोदी सरकार काम कर रही है।

यमुना और घग्घर नदी में बढ़ते प्रदूषण को लेकर एक सवाल पर उन्होंने कहा कि यमुना गंगा की सहायक नदी है, यमुना पर एशिया का सबसे बड़ा सीवर ट्रीेटमेंट प्लांट स्थापित किया जाएगा और पानी को शुद्ध कर रिफाइनरी या कृषि उपयोग में लाया जाएगा। दिल्ली के मुख्यमंत्री द्वारा ईडी और सीबीआई का दुरूपयोग के सवाल पर उन्होंने कहा कि जब अदालत ने सतेंद्र जैन काे जमानत ही नहीं दी तो वे ईडी और सीबीआई पर आरोप लगाना भूल गए और मनीष सिसोदिया वाले केस में भी केजरीवाल ऐसे आरोप लगाना भूल जाएंगे। अभी उनके तीन चार मंत्री भी लाइन में हैं।

यह भी पढ़ें - Mahendragarh : बिजली लाइन को रिपेयर करने पहुंचे एएलएम पर लाठी-डंडों से हमला, कर्मचारियों ने भागकर बचाई जान





Tags

Next Story