केजीपी एक्सप्रेस-वे पर जाम के हालात : हरियाणा से उत्तर प्रदेश जा रहे हर वाहन की चेकिंग के बाद आगे जाने दे रही यूपी पुलिस

हरिभूमि न्यूज. सोनीपत
लखीमपुर खीरी मामले को लेकर यूपी प्रशासन के अलर्ट पर होने व बागपत बॉर्डर पर सघन तलाशी के बाद ही वाहनों को प्रवेश देने के चलते केजीपी पर वाहनों की कतार लग गई है। वाहनों की पूरी तलाशी लेने व सवारियों के नाम-पता पूछने के बाद ही उन्हें यूपी में प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिससे जाम की स्थिति बनने के साथ ही लखीमपुर खीरी में किसानों के अंतिम संस्कार में जा रहे किसानों में रोष व्याप्त है।
लखीमपुर खीरी में विरोध प्रदर्शन के दौरान किसानों की गाड़ी से कुचलकर मौत के बाद से ही माहौल गर्माया हुआ है। बुधवार को लखीमपुर खीरी में मृतक किसानों का अंतिम संस्कार किया जाना है। जिसे लेकर भाकियू नेता गुरनाम सिंह चढूनी ने किसानों को लखीमपुर खीरी पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल होने को कहा था। जिसके चलते सुबह से केजीपी व बहालगढ़-बागपत रोड से किसान काफी संख्या में यूपी जा रहे हैं। इसे देखते हुए डीएम व एसपी बागपत की अगुआई में केजीपी के साथ ही बागपत रोड पर भी वाहनों को जांच के बाद ही यूपी में प्रवेश करने दिया जा रहा है। जिस पर किसानों ने रोष जताया है। भारतीय किसान यूनियन (चढूनी) गुट के प्रदेश उपाध्यक्ष सत्यवान नरवाल ने कहा कि यूपी प्रशासन किसानों को रोकने के लिए जानबूझकर चेकिंग करा रहे हैं। वह किसानों को यूपी पहुंचने से रोकने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसान ऐसे डरकर पीछे नहीं हटेंगे। उन्होंने कहा कि केजीपी जैसे एक्सप्रेस-वे को रोककर चेकिंग करने का कोई औचित्य नहीं हैं।
आम लोगों को हो रही परेशानी
सघन चेकिंग अभियान के चलते केजीपी पर वाहन रेंगते हुए निकल रहे हैं। केजीपी सैकड़ों वाहन फंसे हुए है। पूरी तरह जांच करने व सभी सवारियों के नाम-पता पूछ कर ही उन्हें यूपी पर प्रवेश कराने से काफी समय लग रहा है। जिससे जाम के हालात बन गए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS